
मरते-मरते रिकॉर्ड की मौत की गवाही, देखिए मोबाइल में कैद सुसाइड का पूरा वीडियो
कानपुर. ट्रेन में दोनों की मुलाकात हुई और बात करते-करते दोस्ती। सेंट्रल स्टेशन में घर जाते वक्त युवक ने युवती का मोबाइंल नंबर लिया और अपना उसे दिया। दोनों हर दिन फोन पर बातें करने लगे और एक दिन युवती ने अपने दिल की बात युवक को बता दिया। दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हुई तो उन्होंने प्रेमी के साथ ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। प्रेमिका भी अपने परिजनों का साथ देने लगी और उसकी जमीन जायदाद अपने नाम करवाने का दबाव बनाने लगी। प्रेमी-प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर दो मंजिला इमारत की छत से छलांक लगाकर सुसाइड कर लिया। मौत के गले लगाने से पहले युवक ने पूरी दास्ता अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मरने से पहले वीडियो के जरिए बयां की दास्तां
चमनगंज थाना क्षेत्र के तकिया पार्क के पास रहने वाला शुभम पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार करता था। कुछ महीने बाद अचानक लड़की और उसके परिजन शुभम को ब्लैकमेल करने लगे, जिससे आजिज आकर शुभम ने अपने मकान की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। ख़ुदकुशी करने से पहले शुभम ने अपने मोबाइल फोन में अपना बयान भी रिकार्ड किया। वीडियो में शुभम ने बताया कि जिस लड़की से वह प्यार करता था, लड़की और उसके परिजन उसे लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। वीडियो में कारण तो नहीं बताया गया, लेकिन यह जरूर कहा कि वह लोग उसे ब्लैकमेल भी कर रहे थे। वीडियों में उसने अपने भाई से मां का ख्याल रखने की बात कही है, साथ ही उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को सजा दिलाने को कहा है।
युवती ने प्रेमजाल में फंसाया, हड़प ली रकम
मृतक की मां राजेश्वरी ने बताया कि बेटा प्राइवेट जॉब करता था और अच्छा पैसा कमाता था, लेकिन जैसे ही उसकी मुलाकात युवती से हुई तो वो खुश रहने लगा पर युवती ने उसे पैसे के चलते अपने प्यार के जाल में फंसाया था। मां के मुताबिक शुभम ने युवती की डिमांड पूरी करने के लिए अपना वेतन के साथ ही घर का सारा सामान बेच चुका था। बावजूद उनकी मांग कम नहीं हुई। इससे आजिज हो शुभम ने खुदकुशी का रास्ता चुन लिया। मृतक की मां अपने बेटे की मौत का इन्साफ मांग रही है। उसके दोस्त सोनू गुप्ता ने बताया कि युवती और उसके परिजनों के चलते दोस्त ने जान दी है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए, जिससे कि कोई दूसरा युवक उनके शिकंजे में न फंस सके।
प्रेमिका और उसके परिजनों को दिलाना सजा
शुभम ने मौत कोलगे लगाने से पहने मोबाइल में अपनी दुखभरी कहनी बयां की। उसने अपने परिजनों से कहा कि प्रेमिका और उसके घरवालों को सख्त से सख्त सजा दिलवाना, तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। मृतक के परिजनों ने युवती और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक का एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मोबाइल की रिकार्डिंग को देखा जा रहा है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Nov 2017 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
