
Kanpur news: सूर्य की प्रथम किरण पड़ते ही घाटों पर हुआ अर्घ्य पूजन,जमकर हुई आतिशबाजी
Chhath Puja 2023: कानपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन में अरुणोदय अर्घ्य देने के लिए के लिए सोमवार को भोर पहर से घाटों पर आस्था का संगम देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में पनकी, अरमापुर, सीटीआइ, गुजैनी, हाथी पार्क, रावतपुर, दबौली, शास्त्री नगर और गंगा बैराज सहित शहर के विभिन्न पूजन स्थलों पर व्रतियों ने शंखनाद के बीच दीप प्रज्वलित कर छठ मइया का वंदन पूजन किया। अरुणोदय सूर्य की पहली किरण के साथ ही जल में खड़े व्रतियों ने भगवान सूर्य को जल अर्पित महाव्रत का पारण किया।
सूर्य की प्रथम किरण के साथ ही ढोल नगाड़े और आतिशबाजी घाटों पर शुरू हो गई। घाटों पर भगवान सूर्य की प्रथम किरण का इंतजार कर रही व्रतियों ने अर्घ्य देने से पहले सिंदूर भराई की रस्म अदा की। व्रतियों ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य प्रार्थना की। सुबह 6.22 व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की शुरुआत की। भगवान सूर्य और छठ मइया के जयकारों की गूंज के बीच व्रतियों ने अर्घ्य महाव्रत का पारण किया।
व्रतियों ने संतान की दीर्घायु परिवार कल्याण सुख समृद्धि और अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करते हुए 36 घंटे के निर्जला व्रत को पूरा किया। घाटों पर भक्तों में व्रतियों ने ठेकुआ का प्रसाद वितरित कर महापर्व धूमधाम से मनाया। ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के मनोहारी दृश्य के बीच लोक आस्था का महापर्व व्रतियों ने धूमधाम से मनाया।
Published on:
20 Nov 2023 10:57 am

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
