30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, स्कूल-काॅलेज में छुट्टी के साथ धरना-प्रदर्शन पर रोक

  डीएम ने तत्काल प्रभाव से सभी स्कूलों में अवकाश की तिथि बढ़ाने के साथ परिक्षाएं स्थगित करने का दिया निर्देश, चिड़ियाघर, टाॅकीज, माॅल, आईआईटी के साथ धरना पर बैठी महिलाओं को उठाने का पुलिस कर रही प्रयास

2 min read
Google source verification
कोरोना को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, स्कूल-काॅलेज में छुट्टी के साथ धरना-प्रदर्शन पर रोक

कोरोना को लेकर एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, स्कूल-काॅलेज में छुट्टी के साथ धरना-प्रदर्शन पर रोक

कानपुर।कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूल, काॅलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को 2 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी पर्यटक स्थलों के साथ ही धरना प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जिसके बाद कानपुर जिलाप्रशासन हरकत में आते हुए सभी स्कूलों में अवकाश 11 दिन के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

डीएम ने दिए आदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम ने कानपुर के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, तरणताल, व्यायामशाला, वाटर पार्क, जिम आदि 22 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। प्राणि उद्यान प्रशासन ने 23 मार्च तक चिडियाघर बंद कर दिया है और आइआईटी प्रशासन ने छात्रों की छुट्टी कर दी है। डीएम डॉक्टर ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी एकल सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स छविगृह, क्लब, डिस्को, तरणताल, व्यायामशाला और वाटर पार्क को बंद करने के आदेश दिए। इस संबंध में सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स संचालकों समेत सभी संचालकों को आदेश पालन के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

चिड़ियाघर बंद
चिडियाघर निदेशक सुनील चैधरी ने बताया कि प्राणि उद्यान में प्रतिदिन काफी संख्या में दर्शक आते हैं। शनिवार व रविवार को इनकी संख्या सबसे अधिक होती है। एहतियात के तौर पर इसे दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही चिड़ियाघर में डाॅक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और वन्यजीवों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके अलावा कर्मचारियों को माॅस्क सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। निदेशक के मुताबिक जू में सभी वन्यजीव स्वस्थ्य हैं।

कानपुर आईआईटी ने भी बंद
कोरोना वायरस के चलते कानपुर आईआईटी बंद कर दी गई है। आईआईटी ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में छात्रों को हॉस्टल खाली करवाने की प्रकिया भी शुरु कर दी है। उपनिदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि 19 मार्च तक सभी स्नातक, एमबीए और फर्स्ट ईयर के एमटेक, एमडी, मिस के छात्रों को हाॅस्टल खाली करना है। केवल पीएचडी ,सेकेंड ईयर के एमटेक,एमएस, एमडी और फिफ्थ ईयर के दोहरी डिग्री वाले छात्र जो पहले से कैम्पस में मौजूद हैं, वो हॉस्टल में रह सकते हैं।ं जिन छात्रों को हॉस्टल में रुकने की अनुमति भी है अगर वो भी अपने घरों को जाना चाहे तो वो भी अपने घरों को जा सकते हैं।

सरकार की एडवाइजरी का करें पालन
डीएम ने कहा कि लोग सरकार व प्रशासन की मदद करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार की एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करें। उन्होंने लोगों से कोरोना से घबराने की जगह सावधानी बरतने की अपील की है। सीएम के आदेश के बाद जिले के अलाधिकारी कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने का अभियान मंगलवार से चलाएंगे। पोस्टर, बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

70 दिन से जारी है धरना
नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में 70 दिन से महिलाएं धरने पर बैठी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं से पार्क से हट जाने के लिए उन्हें समझा रहा है। सोवमार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन महिलाओं ने हटने से इंकार कर दिया। महिलाओं ने कहा जब तक सरकार सीएए कानून को वापस नहीं लेती तब तक हम धरना जारी रखेंगे।

Story Loader