30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर सर्किट हाउस पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी, बाहर एक महिला ने किया हंगामा

सर्किट हाउस के बाहर खड़ी एक महिला हंगामा करने लगी। महिला चिल्ला-चिल्ला कर न्याय की गुहार लगा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
कानपुर सर्किट हाउस पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी, बाहर खड़ी एक महिला ने किया हंगामा

कानपुर सर्किट हाउस पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी, बाहर खड़ी एक महिला ने किया हंगामा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का आज कानपुर और इटावा दौरा था। इटावा के बाद उनका आगमन कानपुर में हुआ। जब उनका काफिला सर्किट हाउस के लिए जा रहा था। उनके काफिले के गुजरने के बाद सर्किट हाउस (Kanpur Circuit House) के बाहर अचानक सभी की नजरें एक महिला पर टिकीं। जब बाहर खड़ी एक महिला हंगामा करने लगी। महिला चिल्ला चिल्लाकर न्याय दिलाने की बात कह रही थी। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को शोहदे परेशान कर रहे हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला को हंगामा करता देख महिला पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद न मानने पर उसे कवर करते हुए हिरासत में ले लिया है।

दरअसल बताया गया कि कानपुर के नौबस्ता इलाके की एक महिला मुख्यमंत्री के निर्धारित आगमन समय के पूर्व सर्किट हाउस पहुंच गई। लेकिन महिला के इरादे कोई नही समझ सका था कि वह ऐसा कुछ हंगामा करने वाली है। मगर योगी का काफिला जैसे ही गुजरा महिला जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगी कि मुख्यमंत्री जी मुझे न्याय दिलाइए, मुझे न्याय चाहिए, कानपुर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मेरी बेटी के साथ छेड़खानी हुई है। जब महिला सर्किट हाउस के बाहर खुदकुशी करने की धमकी देने लगी तो पुलिस चौकन्ना हो गई। जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला गुजर गया वैसे ही महिला पुलिस ने उसे दबोच लिया और सर्किट हाउस से लेकर निकल गई।

Story Loader