
CM Yogi Orders Kanpur Molestation Victim Case run in Fast Track Court
कानपुर. CM Yogi Orders Kanpur Molestation Victim Case run in Fast Track Court. कानपुर के कल्याणपुर स्थित गुलमोहर रेजीडेंसी अपार्टमेंट में दुष्कर्म (Molestation) की हैवान कर देने वाली घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पीड़ित लड़की के साथ बर्बता के बाद उसे 10वीं मंजिल से फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के शरीर पर मल्टीपल चोटों के निशान मिले हैं। शरीर पर कुल 25 चोटों के निशान पाए गए हैं। सिर की हड्डी पांच जगह से टूटी हुई है। दाहिने हाथ में छह गंभीर चोटें पाई गईं। बाएं हाथ में तीन गंभीर चोट के निशान हैं। होंठ और छाती के निचले हिस्से में भी चोट के निशान हैं। पेशाब की थैली फटी है, प्राइवेट पार्ट में बाहर चोट तो नहीं है, लेकिन अंदर गर्भाशय पूरी से जख्मी हालत में मिला। पेट के नीचे से लेकर जांघ के बीच में चार चोट के निशान मिले हैं। दोनों कान से खून निकला है। मौत का कारण अधिक खून बहना बताया गया है। मामले में सीएम योगी ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही घटना का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया। पांच कालीदास मार्ग पर पुलिस आयुक्त ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मल्टीपल चोट के निशान
युवती का पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डाॅक्टरों का पैनल मौजूद था। इसमें कांशीराम ट्रामा सेंटर के डाॅ. ओपी राय, किदवई नगर टीबी आइसोलेशन के डाॅ. अमित वर्मा और महिला डाॅ. जया मिश्रा के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मल्टीपल चोट के निशान पीड़िता के साथ बर्बता को बयां कर रहे हैं। यूट्रस, वेजाइनल एरिया, गर्भाशय के मुंह से जांच के लिए स्लाइड बनाई गई है। मुंह का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वीडियोग्राफी भी की गई है। कुल 17 स्लाइडें अलग-अलग जांच के लिए बनाई गई हैं। उम्र जानने के लिए हड्डी के टुकड़े को भी जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि युवती के जींस की चेन खुली हुई थी। उसका बटन भी टूटा हुआ था। टॉप भी खून से सना मिला है।
21 सितंबर को हुए थे गिरफ्तार
21 सितंबर को कल्याणपुर थाने की पुलिस ने आरोपी प्रतीक को उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया था, लेकिन एफआईआर में उसकी गिरफ्तारी फ्लैट से कई किमी दूर बिठूर तिराहा से दिखाई है। उधर, पीड़िता की अधिवक्ता सीमा समृद्धि का कहना है कि कल्याणपुर थाना प्रभारी ने रसूखदार आरोपी को बचाने के लिए ऐसा किया है। कल्याणपुर के इंदिरा नगर निवासी डेयरी संचालक प्रतीक ने 21 सितंबर को अपनी पीए का दुष्कर्म करने के बाद उसे 10वीं मंजिल से फेंक दिया था। युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी।
परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार शाम को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। डिप्टी सीएम से पीड़ित परिवार ने एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी और इस पर विचार करने की बात कही।
Published on:
28 Sept 2021 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
