साफ है पुलिस रिकार्ड तो अगले दिन मिल जाएगा पासपोर्ट
कानपुरPublished: Aug 20, 2019 10:30:09 am
नागरिकता और क्राइम रिपोर्ट तक सीमित हुई पासपोर्ट प्रक्रिया
नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, अगले दिन घर पहुंचेगा पासपोर्ट
कानपुर। अगर आपका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है तो आपको आसानी से पासपोर्ट मिल जाएगा और वह भी आपके घर पर। इसके लिए आपको सत्यापन कराने के लिए थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह रियायत केवल सामान्य लोगों के लिए है, पर आपराधिक रिकार्ड मिलने पर समय लगेगा और पुलिस पूरी जांच करेगी। सभी आवेदकों को किसी भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र में आवेदन करने की सुविधा को लागू कर दिया है।