scriptConcession granted in passport rules | साफ है पुलिस रिकार्ड तो अगले दिन मिल जाएगा पासपोर्ट | Patrika News

साफ है पुलिस रिकार्ड तो अगले दिन मिल जाएगा पासपोर्ट

locationकानपुरPublished: Aug 20, 2019 10:30:09 am

नागरिकता और क्राइम रिपोर्ट तक सीमित हुई पासपोर्ट प्रक्रिया

नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, अगले दिन घर पहुंचेगा पासपोर्ट

passport
कानपुर। अगर आपका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है तो आपको आसानी से पासपोर्ट मिल जाएगा और वह भी आपके घर पर। इसके लिए आपको सत्यापन कराने के लिए थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह रियायत केवल सामान्य लोगों के लिए है, पर आपराधिक रिकार्ड मिलने पर समय लगेगा और पुलिस पूरी जांच करेगी। सभी आवेदकों को किसी भी पासपोर्ट सेवा केन्द्र में आवेदन करने की सुविधा को लागू कर दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.