17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

CAA के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, इस वजह से कानून लेकर आई बीजेपी

कानून के खिलाफ पैदल मार्च निकाल किया ऐलान, सीएए जब तक वापस नहीं होता तब तक सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगी लड़ाई।

Google source verification

कानपुर। नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में सविंधान बचाओ के बैनर-पोस्टर लेकर मूलगंज से घंटाघर तक मौन पदयात्रा निकाली। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि वह चंद वोटों के कारण देश व संविधान को तोड़ने पर तुले हैं। जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस कानून के खिलाफ लड़ाई के लिए कमर कस चुका है।

जारी रहेगी विरोध
नगर अध्यक्ष ने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकार सीएए लेकर आई है। संविधान विरोधी इस कानून को वापस लेना ही होगा। कहा, पहले भाजपा के नेता एफडीआई, जीएसटी सहित तमाम योजनाओं का विरोध करते थे। सत्ता में आने के बाद इन्होंने नोटबंदी, एफडीआई और जीएसटी कानून लेकर आए। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के वक्त कहा था कि हर एक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपए आएंगे पर आज तक एक पैसा किसी को नहीं मिला। झूठ के बल पर सत्ता में आने के बाद अब ये लोग देश को बांटने पर तुले हैं और कांग्रेस इसकी विरोध करती रहेगी।

विधायक ने लगाए आरोप
कांग्रेस विधायक सोहेल अंसारी ने कहा कि दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा भाजपा ने किया था आज उसकी नीतियों ने ढाई करोड़ को बेरोजगार बना दिया। गन्ने का एक रुपया नहीं बढ़ाया, बिजली के दाम बढ़ गए। मजदूरी छीन ली गई, मनरेगा बंद कर दी गई। जनता इन मुद्दों पर सवाल न करे इसलिए सीएए लाकर उसका ध्यान बांटने का काम किया जा रहा है। सोहेल अंसारी ने प्रदेश में अपरध व अपराधी बेलगाम हैं। लखनऊ में एक नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को सुधारने के बजाए दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।