
dehat
कानपुर. दोनों की उम्र जब महज 15 साल की थी तो दोस्ती हो गई और आगे चलकर प्यार में बदल गई। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रेमी की नौकरी लग गई तो उसने प्रेमिका से शादी करने का प्रपोज कर दिया। प्रमिका ने भी हामी भर दी तो प्रेमी ने अपने परिजनों को रिश्ते के बारे में जानकारी दी। युवक-युवती के परिजन भी विवाह के लिए राजी हो गए और सात माह पहले दोनों ने फेरे ले लिए। शादी के बाद पति-पत्नी बहुत खुश थे, लेकिन मंगलवार की सुबह दोनों के शव पंखे में झूलते लि। सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। दोनों ने किस वजह से सुसाइड किया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिधनू थाना क्षेत्र के कुंज बिहार नगर में रहने वाली सुनीता मिश्रा जल निगम कर्मी हैं। परिवार में बड़ा बेटा प्रशांत (27) छोटे भाई सचिन व बेटी शिल्पी के साथ रहते हैं। प्रशांत की 7 माह पहले ही यशोदा नगर बजरंग चौराहे में रहने वाले दिनेश तिवारी की बेटी कीर्ति से शादी हुई थी। प्रशांत और कीर्ति ने प्रेम विवाह किया था। प्रशांत के पिता अखिलेश मिश्रा की 15 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी सुनीता के कंधों पर आ गई। पति की जगह सुनीता को जल निगम में नौकरी मिली थी। मृतक की मां सुनीता ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे। देररात हमसब ने एकसाथ खाना खाया, लेकिन आज सुबह जब वो कमरे से बाहर नहीं निकले तो हमने जाकर देखा तो दोनों के शव लटक रहे थे। सुनीता ने बताया कि इसी साल 19 अप्रैल 2017 को दोनों की शादी हुई थी।
मृतक की मां ने कीर्ति के पिता को बुलाया
मंगलवार जब सुबह 9 बजे तक प्रशांत के कमरों का गेट नहीं खुला तो सुनीता ने कीर्ति के पिता को फोन किया कि तुम्हारी बेटी अभी तक सो कर नहीं उठी है। जब कीर्ति के पिता आये दिनेश आये तो उन्होंने भी आवाज लगाई जब उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने गेट के रोशन दान को तोड़ कर प्रशांत के भाई सचिन को अन्दर भेजा और गेट खुलवाया।
उन्होंने देखा कि जिस कमरे में कीर्ति का शव लटक रहा था उस कमरे का दरवाजा खुला था। उसके बगल के कमरे में प्रशांत का शव लटक रहा था और कमरा अन्दर से बंद था। प्रशांत के कमरे की खिड़की की जाली काट कर अन्दर से दरवाजा खोला गया। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया।
दोनों बहुत खुश थे, पता नहीं क्यों उठाया कदम
कीर्ति के पिता दिनेश तिवारी के मुताबिक मेरी बेटी प्रशांत के साथ बहुत खुश थी। दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं होता था, अभी दो दिन पहले ही मैं बेटी के घर आया था दोनों बहुत ही खुश थे। कीर्ति के भाई के शादी तय हुई थी तो इसी बात को लेकर प्रशांत ने कल लड्डू भी बांटे थे, लेकिन पता नहीं ऐसा दोनों के बीच क्या हुआ जो इतना बड़ा कदम उठा लिया। उन्होंने बताया कि कीर्ति की सास का फोन आया था कि देखिये आ कर बेटी आप की अभी तक सो रही है और नहीं उठी है। जब मैंने आ कर देखा और आवाज लगाई जब कोई जवाब नहीं मिला तो कुछ शक हुआ। फिर मैंने गेट का रोशनदान तुड़वाया और अन्दर भेज कर कमरा खुलवाया।
पहले प्रशान्त ने लगाई फांसी
एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ठता देखने से प्रतीत हो रहा है कि पहले प्रशांत ने सुसाइड किया उसके कमरे का गेट अन्दर से बंद था। एसएसपी के मुताबिक पति पत्नी ने अलग-अलग कमरों में सुसाइड किया है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि परिवारिक कलह की वजह से ऐसा किया है। अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है यदि तहरीर आती है तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
07 Nov 2017 05:49 pm
Published on:
07 Nov 2017 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
