कानपुर

Kanpur Crime:लापता रिक्शा चालक का नाले में मिला शव,परिजनों ने कहा – लूट के बाद हुई हत्या

Kanpur Crime : कानपुर के शास्त्री नगर निवासी अंशू सिंह ई-रिक्शा चलाता था।बीती 16 फरवरी को वह गोपाल टावर के पास से कहीं लापता हो गया था।  

less than 1 minute read
Feb 20, 2023

Kanpur Crime : कानपुर के थाना काकादेव क्षेत्र में 5 दिन पूर्व दिन पूर्व लापता हुए ई-रिक्शा चालक का नाले में पड़ा पाया गया।

नाले के पास शव होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजन ने लूटपाट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। इस के साथ पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है।

गोपाला टावर के पास से हुआ था लापता

शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क निवासी ऋषभ ने बताया कि उनके बड़े भाई अंशु ई रिक्शा चालक थे। 16 फरवरी को वह गोपाल टावर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए।

कुछ दूरी पर ई-रिक्शा खड़ा पया गया। जिसकी एक बैटरी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर उन्होंने काकादेव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह लगातार गोपाला टावर के आसपास नाले में उसकी तलाश कराने के लिये कह रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी । सोमवार को सुबह उनके भाई का शव नाले में मिला है। ऋषभ ने लूटपाट के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

पोस्टमार्टम भेजा गया शव

कानपुर कमिश्नरेट एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
20 Feb 2023 10:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर