30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस: रात्रि गश्त के दौरान सोते हुए व्यक्ति का चुराया मोबाइल, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही का एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिससे पुलिस महकमा पानी पानी हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामला कानपुर आउटर के महाराजपुर थाना का है। जिसमें एक सिपाही रात्रि गश्त के दौरान सोते हुए व्यक्ति का मोबाइल चुरा रहा है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
यूपी पुलिस: रात्रि गश्त के दौरान सोते हुए व्यक्ति का चुराया मोबाइल, वीडियो वायरल

यूपी पुलिस: रात्रि गश्त के दौरान सोते हुए व्यक्ति का चुराया मोबाइल, वीडियो वायरल

यूपी पुलिस का ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है। जिसे वर्दी पर बदनुमा धब्बा कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। वसूली आदि के तमाम वीडियो सामने आए हैं। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर पुलिस महकमा पानी पानी हो रहा है। कानपुर आउटर पुलिस का यह शर्मनाक वीडियो सामने आने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद रात्रि गश्त पर निकले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कानपुर आउटर पुलिस में तैनात सिपाही प्रगेस सिंह छतमरा थाना महाराजपुर रात्रि गश्त पर था। गश्त के दौरान प्रगेश सिंह का ऐसा शर्मनाक वीडियो आया है। जिसमें वह दुकान के सामने फुटपाथ पर सो रहे नितिन सिंह के निकट जाता है और उसका मोबाइल चोरी कर लेता है। इतनी सफाई से उसने मोबाइल चोरी को अंजाम दिया है कि नितिन को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन प्रगेस सिंह की यह करतूत तीसरी निगाह में कैद हो गई। नितिन सिंह ने सीसीटीवी फुटेज में पुलिस द्वारा की गई यह हरकत को देखकर पता चला कि उसका मोबाइल पुलिस ले गई है। जो रात्रि गश्त में आई थी। पुलिस द्वारा इस हरकत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

एएसपी ने घटना के संबंध में जानकारी दी

गश्त के दौरान महाराजगंज थाना में तैनात सिपाही प्रगेस सिंह की इस हरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज को संज्ञान में लेते हुए प्रगेस सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि महाराज थाना के एक सिपाही का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें सिपाही प्रगेस सिंह सोए हुए व्यक्ति का मोबाइल निकाल से देखा जा रहा है। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। एसपी द्वारा संबंधित सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Story Loader