
Kanpur
कानपुर नगर. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर की बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान "फैनी" का असर पूरे यूपी अगले दो दिनों में पड़ने वाले है। चक्रवाती तूफान "फैनी" के लिए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक नौशाद खान ने बताया कि चक्रवाती तूफान "फैनी" तेजी से दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश के लिए भी काफी खतरनाक साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लखनऊ सहित बाराबंकी, कानपुर, उन्नाव, अयोध्या में होगा असर-
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर की बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान "फैनी" का असर यूपी की राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, कानपुर, उन्नाव, अयोध्या, सीतापुर और आसपास के कई इलाके से होता हुआ अत्याधिक गेहूं की पैदावार वाले क्षेत्र शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज में पड़ने की उम्मीद है। उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में किसानाें को निर्देश दिए गए हैं कि गेहुं की कटी फसल का समुचित भंडारण अपने गृहों में सुरक्षित कर लें।
10 मीमी होगी वर्षा-
मौसम नमी व तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कटी फसल, खुले में रखे अनाज, एवं खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित स्थान पर रख लें जिससे कोई नुकसान न हो। मौसम वैज्ञानिक नौशाद खान का कहना है इन जिलों में 10 मिमी की वर्षा के साथ उत्तर पूर्वी हवाएं 10 से 15 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से शहर में अधिकतम तापमान लगातार 42 डिग्री से ऊपर चल रहा है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी के चलते बाहर निकलना दूभर हो गया है। गुरुवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा। जिससे तेज धूप के चलते लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ा। लोग धूप में छाता और मुंह में कपड़ा बांधकर ही बाहर निकल पा रहे हैं।
4-5 मई को आएगा तूफान-
चक्रवाती तूफान फैनी के पिछले कुछ दिनों से अरब सागर से सटे इलाकों में तूफान और बारिश लेकर आने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही 4 से 5 मई को भी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी उत्तरी भाग में आंधी-तूफान के साथ वर्षा के आसार हैं, जबकि 4 मई को उत्तर प्रदेश के दक्षिण भाग को छोड़कर पूरे प्रदेश में भीषड आंधी- के साथ की भारी वर्षा की भी संभावना जताई जा रही है।
Published on:
02 May 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
