20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूल्हे की चिंगारी से चार घर जलकर खाक

कन्नौज. छिबरामऊ थाना अंतर्गत रामनगर गांव में मंगलवार की शाम दूध गर्म करते समय चूल्हे से उठी चिंगारी से चार घर की गृहस्थियों का सामान जलकर राख हो गया और परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये। मामले की सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी। ग्राम रामनगर निवासी बबलू की […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Jan 19, 2016


कन्नौज.
छिबरामऊ थाना अंतर्गत रामनगर गांव में मंगलवार की शाम दूध गर्म करते समय चूल्हे से उठी चिंगारी से चार घर की गृहस्थियों का सामान जलकर राख हो गया और परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये। मामले की सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी।


ग्राम रामनगर निवासी बबलू की पुत्री अर्पन मंगलवार शाम चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी। उसी समय वहां से निकली चिंगारी छप्पर तक पहुंच गयी। घर पर किसी के न होने से इसकी जानकारी नहीं हो सकी और कुछ देर में ही छप्पर धूं-धूं कर जलने लगा। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटों ने चारों घरों को घेर लिया।


चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये और आग बुझाई। आग बंद होने तक लीला देवी, अलवर, रमेश व बबलू की गृहस्थियां जलकर राख हो गयी। चारों परिवारों के पास न तो अनाज रहा और न ही सोने को बिस्तर व खाने को बर्तन। एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने कहा कि कोई सूचना नहीं मिली है। लेखपाल को भेजकर मामले की जांच करवाकर नियमानुसार मदद करवायी जायेगी।


आग में गृहस्थी जलने से परेशान लीला देवी ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री राखी की शादी टूंडला से तय की गयी थी, जिसकी बारात मार्च माह में आनी है। इसके लिये 40 हजार रुपये एकत्रित कर रखे गये थे और 13 साड़ियां, लकड़ी के दरवाजे व गेहूं आदि जमा किया गया था। वहीं भाइयों ने बताया कि बहन की शादी के लिये मजदूरी कर 21 हजार रुपये एकत्रित किये थे, वह भी आग में जल गये। अब उनके सामने शादी की तैयारियों को लेकर संकट खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग