3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जिले को मिलेगी ये चार नई सौगाते, इन गांवों का भी होगा उद्धार

शासन द्वारा कानपुर देहात जिले को दो नई सौगात मिलने की तैयारी हो रही है

2 min read
Google source verification
kanpur dehat

kanpur dehat

कानपुर देहात. शासन द्वारा कानपुर देहात जिले को दो नई सौगात मिलने की तैयारी हो रही है। वहीं दो अन्य कस्बा को विकसित करने की योजना भी सामने आई है। जिससे उन क्षेत्रों सहित जिले में हलचल का माहौल है। अभी तक जिले में पुखरायां व झींझक सहित 2 नगर पालिका एवं 7 नगर पंचायतें है। सब ठीक रहा तो जल्द ही जिले को चार नई नगर पंचायतों की सौगात मिलेगी। नगर विकास विभाग की पहल पर गजनेर व रनियां को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी है। जबकि मूसानगर व राजपुर को नगर पंचायत बनाने का सर्वे शुरू किया गया है।

अभी तक जिले में दो पालिका व 7 नगर पंचायत है

सन 2016 में झींझक नगर पालिका बनने के बाद अब झींझक व पुखरायां पालिका परिषद हैं और अकबरपुर, शिवली, रसूलाबाद, अमरौधा, सिकंदरा , रूरा व डेरापुर नगर पंचायत हैं। वहीं एनएच-2 पर स्थित रनियां में औद्योगिक क्षेत्र, महाविद्यालय, सरकारी व निजी संस्थान के कार्यालय व प्रमुख बाजार है। अप्रैल 2016 में तत्कालीन सपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह यादव ने रनियां नगर पंचायत गठन के लिए नगर विकास विभाग को लिखा था। इधर गजनेर व आसपास के गांव मिलाकर नगर पंचायत गठन की मांग उठी थी। जिसके चलते नगर विकास अनुभाग-एक से शासनादेश के अनुसार जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा था। जिसके तहत रनिया व गजनेर नगर पंचायत सृजन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब इस प्रस्ताव पर मानक के अनुसार बिंदुवार सूचनाएं एकत्रित कर प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजने की तैयारी है। वहीं मूसानगर व राजपुर नगर पंचायत गठन का सर्वे भी शुरू किया गया है।

ये हैं मानक नगर पंचायत के

- सर्वप्रथम 20 हजार की आबादी हो

-15 फीसदी लोग कृषि से हटकर व्यापार करते हों

-सड़क संपर्क मार्ग बढ़िया हों

-थाना, डाकघर, विद्यालय व ब्लाक हो

-नगर पंचायत सृजन पर आय में वृद्धि की संभावना हो।

रनियां नगर पंचायत बनने पर जुड़ेंगे ये गांव

रनियां नगर पंचायत सृजन के लिए प्रसिद्धपुर व खानचंदपुर को भी निकाय सीमा में सम्मिलित किया जाएगा। इसकी वजह है रनियां ग्राम पंचायत में मानक आबादी न होना। इसी आधार पर प्रसिद्धपुर व खानचंदपुर को भी रनियां में शामिल किया गया है। इसी प्रकार गजनेर नगर पंचायत गठन के लिए गजनेर के साथ रनियां व गजनेर को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव अपेक्षित सूचनाओं के साथ जल्द शासन को भेजा जाएगा। मूसानगर व राजपुर नगर पंचायत गठन का सर्वे कराकर प्रस्ताव संबंधित एसडीएम से मांगा गया है। - विद्याशंकर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व जसवापुर, डूडादेव, कठेठी, कौसम, सैथा व टुर्रा गांव शामिल किए गए हैं। इन गांवों को मिलाकर मौजूदा समय में यहां की आबादी 21164 हो गई है।

एडीएम वित्त एवं राजस्व विधाशंकर सिंह ने बताया कि रनियां व गजनेर को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव अपेक्षित सूचनाओं के साथ जल्द शासन को भेजा जाएगा। मूसानगर व राजपुर नगर पंचायत गठन का सर्वे कराकर प्रस्ताव संबंधित एसडीएम से मांगा गया है।