18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BF के अलावा उसके दोस्त के साथ भी बना रही थी शारीरिक संबंध, पहुंचा प्रेमी फिर हुआ कुछ उलटा, कहानी से GF के उड़े होश

-घटना कानपुर के महाराजपुर का है -राहुल ने साथी शुभम के साथ मिलकर गला काटकर उमेश की हत्या कर दी थी

2 min read
Google source verification
kanpur

BF के अलावा उसके दोस्त के साथ भी बना रही थी शारीरिक संबंध, पहुंचा प्रेमी फिर हुआ कुछ उलटा, कहानी से GF के उड़े होश

कानपुर. जब दो प्यार करने वाले लोगों के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो जाए तो अंजाम हमेशा बुरा ही होता है। इस कहानी में भी कुछ एेसा ही हुआ है। मामला त्रिकोणीय प्रेम संबंधों का है, जिसका अंत एक की जान लेकर चुकाना पड़ा। घटना कानपुर के महाराजपुर का है, जहां तीन मार्च को हुई वेटर उमेश की हत्या कर दी गई थी। वजह थी उमेश की प्रेमिका, जिसका संबंध उसके दोस्त राहुल से भी हो गए थे। इसका विरोध करने पर राहुल ने साथी शुभम के साथ मिलकर गला काटकर उमेश की हत्या कर दी थी।

ये था पूरा मामला

रविवार को महाराजपुर पुलिस ने छतमरा गांव से राहुल को उमेश की बाइक के साथ गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। शुभम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। महाराजपुर थाने में एसपी ग्रामीण प्रद्दुम्न सिंह ने बताया कि संजय नगर कच्ची बस्ती गोविंद नगर निवासी प्राइवेट कर्मी कमलेश कुमार के बेटे उमेश (25) के प्रेम संबंध पड़ोस की एक युवती से थे। उमेश का साथी वेटर राहुल वाल्मीकि का भी युवती के घर आना-जाना था। इस दौरान राहुल के भी संबंध उमेश की प्रेमिका से हो गए। इस बात को लेकर दोनों में हाथापाई हुई थी। इसके बाद राहुल ने दोस्त शुभम के साथ उमेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

इस तरक की हत्या की प्लानिंग

दो मार्च की रात राहुल ने उमेश को बहाने से बुलाया। वहां से राहुल दोस्त शुभम को साथ लेकर उमेश की बाइक से उसे कुलगांव ले गया। पुलिस डंपिंग यार्ड के पीछे जयराम कुशवाहा के खेत में तीनों ने एक साथ शराब पी। इसके बाद राहुल व शुभम ने धारदार हथियार से उमेश की गला काटकर हत्या कर दी। बकौल एसपी राहुल और शुभम रामआसरे नगर मलिन बस्ती सीटीआई गोविंद नगर के रहने वाले हैं।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी राहुल वाल्मीकि को जेल भेज दिया गया। शुभम की तलाश की जा रही है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।