
एससी-ओबीसी के लिए सीएम का तोहफा, गाय के साथ मिलेगा बिना ब्याज का पैसा
कानपुर। तीन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दलित-ओबसी वोटर्स को भाजपा की तरफ लाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। इन्हीं में से एक मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना है, जिसके तहत गांवों में रहने वाले आरक्षित वर्ग एससी, ओबीसी अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को दस लाख रूपए तक का बिना ब्याज का लोन मिलेगा। साथ ही वह जो चाहे वह व्यवसाय कर सकेंगे। इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को मिलेगा लेकिन उसके लिए उन्हें 4 फीसदी का ब्याज देना होगा। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ बीपीएल और आन्तोदय कार्डधाकरों को निशुल्क में दुधारू गाय देने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जिले के अलाधिकारियों को आदेश देकर जल्द से जल्द सूची तैयर करने को कहा है।
बिना ब्याज के लें दस लाख का कर्ज
समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन के बाद भाजपा को तीन लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव 2014 में गैर जाटव और बड़ी संख्या में ओबीसी मतदाता कमल के साथ खड़ा हो गया और पार्टी को जबरदस्त जीत मिली। इसी के बाद यूपी के विधानसभा और निकाय चुनाव में भगवा बिग्रेड का कब्जा हो गया। लेकिन अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन के बाद भाजपा के लिए बुरी खबर आनी शुरू हो गई। दलित के साथ ओबीसी वोटर्स गठबंधन उम्मीदवारों के साथ चला गया और फूलपुर, गोरखपुर, कैराना और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हार उठानी पड़ी। खसके जनाधार को वापस पाने के लिए भाजपा नेता गांव में चौपाल गलाने के साथ ही दलितों के घर भोजन कर उन्हें पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं से अवगत करा रहे हैं। अब इसी कड़ी के तहत सीएम योगी ने भी नया तीर चलाया है। दलित, ओबीसी अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को बिना ब्याज का दस लाख तक कर्जा देने का आदेश दिया है।
दुधारू गाय के जरिए होगा विकास
सीएम योगी आदित्यनाथ कर्जे के साथ ही अन्तोदय और बीपीएल परिवारों को निशुल्क में गाय देने जा रहे हैं। इसके लिए सीएम ने जिलाधिकारियों को आदेश दिए हैं कि पात्र लोगों की सूची बनावाएं और सरकार को भेजें। जानकारों का मानना है कि सीएम की इस योजना से भाजपा को चुनाव में फाएदा हो सकता है। गरीब गाय का दुध बेचेंगा और बदले में उसे अच्छा मुनाफा मिलेगा। साथ ही ***** मतदताओं को इसी के जरिए सीएम एक कर भाजपा की तरफ मोड़ सकते हैं। सीएम का यह कदम कारगर हथियार साबित होगा। भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि गोशालाओं से गायों को गांव-गांव भेजा जाएगा। इससे दलित, गरीब और मजदूर का विकास होगा। वह गाय के दूध से अपना खर्चा अराम से उठा सकेगा। सीएम की यह योजना काबिले तारीफ है। इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।
ग्रामीणों को ही मिलेगा योजना का लाभ
कानपुर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हरिश्चंद्र मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत केवल ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 10 लाख रुपये का लोन बैंक से दिलाएगा। आरक्षित वर्ग एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को ब्याज रहित लोन दिलाया जाएगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 4 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस पर विभाग से योजना की जानकारी हासिल कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। ग्रोमोद्योग अधिकारी ने बताया कि इस योजना की जानकारी गांवों तक पहुंचाने के लिए ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को लगाया गया है। वह ग्रामीणों को योजना की जानकारी देंगे और उन्हें विभाग के जरिए कर्जा दिलवाएंगे।
Published on:
06 Jun 2018 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
