UP Weather Update: कानपुर में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश शुरु हो गई है। जिसके चलते आम लोगों को उमस से राहत मिली है।
UP Weather Update: कानपुर में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश शुरु हो गई है। जिसके चलते 10 दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है लेकिन सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिल रही है। वही मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें जालौन झांसी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव,ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर शामिल हैं।
वही CSA के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 7 अगस्त तक कानपुर सहित 27 कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस साथ ही इस सप्ताह मौसम में परिवर्तन देखने को भी मिलेगा जिसके चलते आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।