
Jahar khurani
कानपुर। मिट्टी के अवैध खनन पर डीएम के सख्त रवैसये के बाद महराजपुर पुलिस ने खनन माफिया राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। राजस्व विभाग ने उसके खिलाफ 43 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
डीएम ने अवैध खनन रोकने में नाकाम एसओ महाराजपुर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखने के साथ ही खनन इंस्पेक्टर व खनन लिपिक को निलंबित करने की अनुशंसा खनन निदेशक से की है।
सोमवार दोपहर नर्वल क्षेत्र में दरोगा ब्रजेश कुमार ने राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसकी डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक व एक राइफल भी जब्त कर ली गई। एसओ अरुण कुमार सिंह ने दोनों बंदूकों का लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है। इस मामले में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जिन गांवों में खनन हुआ था, वहां का निरीक्षण कर खनन का आकलन किया।
उन्होंने सुनहला गांव में खनन माफिया के विरुद्ध 7,27,650 रुपए तो नागापुर गांव में 16,65,200 रुपये का जुर्माना लगाया। महुआ गांव में हुए खनन को मिलाकर राजन के खिलाफ 43 लाख रुपये जुर्माने का आदेश जारी किया गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
