17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसीएसई क्लास 12th रिजल्ट में प्रबकीरत सिंह इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉपर, अन्य ने भी परचम लहराया

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आज इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट परीक्षा क्लास 12th का परिणाम घोषित किया गया। 99% परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कानपुर के प्रबकीरत सिंह ने 18 अन्य विद्यार्थियों के साथ देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रांजलि त्रिपाठी ने 57 अन्य विद्यार्थियों के साथ दूसरी रैंक हासिल की है।

2 min read
Google source verification
आईसीएसई क्लास 12th रिजल्ट में प्रबकीरत सिंह इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉपर, अन्य ने भी परचम लहराया

आईसीएसई क्लास 12th रिजल्ट में प्रबकीरत सिंह इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉपर, अन्य ने भी परचम लहराया

आईसीएसई क्लास 12th का रिजल्ट आज निकला जिसमें कानपुर के प्रबकीरत सिंह ने देश की मेरिट सूची में 18 अन्य छात्रों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रबकीरत सिंह ने 99.75% अंक हासिल किया है। जिसने चार सौ में 399 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ 17 अन्य स्थानों के छात्र छात्राओं ने भी पहला स्थान प्राप्त किया है। सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय की प्रांजल त्रिपाठी ने 99.50% अंक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर प्रांजल त्रिपाठी के साथ 57 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट परीक्षा क्लास 12th का परिणाम आज घोषित किया गया। आज घोषित रिजल्ट में 99% विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। प्रबकीरत सिंह रतनलाल नगर स्थित द चिंटल्स स्कूल के छात्र हैं। इसी प्रकार सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा प्रांजल त्रिपाठी ने 99.50% अंक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कैंट स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की तरूशी तनेजा, डॉक्टर वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी की छात्रा प्राची आर्या ने देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिनके 99.25% अंक हैं। राष्ट्रीय पटल पर 73 अन्य विद्यार्थियों की तीसरी रैंक प्राप्त की है।

प्रबकीरत सिंह के घर में खुशी की लहर

किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल, स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल, शीलिंग हाउस स्कूल, यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त किए। कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट की परीक्षा भी प्रभावित हो गई थी जब महामारी के समय बिना परीक्षा की छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट प्रबकीरत पिंकी घर में खुशी की लहर है बातचीत के दौरान पूर्व कीरत सिंह ने कहा कि ऑफलाइन पढ़ाई कारगर है। कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान हुई ऑनलाइन पढ़ाई भी करनी पड़ी।