। कंचौसी की निषक्त प्राची गुप्ता को सालाना 27 लाख रूपये वेतन पैकेज की जाॅब मिली है। वह जल्द ही बंगलूरू की साॅफ्टेयर कंपनी (न्यू टैनेक्स) ज्वाइन करेंगी। आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाली प्राची को सरकारी नौकरी नहीं पसंद है। इसी का नतीजा है कि रेलवे की ए श्रेणी की नौकरी ठुकरा दी। प्राची का कहना है कि सरकारी विभागों का भ्रष्टाचार नहीं देखा जा सकेगा। निजी कंपनियों में पूरी क्षमता से काम करने की आजादी मिलती है। प्राची मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली हैं लेकिन शुरूआती पढ़ाई गाजियाबाद से पूरी की है।