23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर आईआईटी की निशक्त प्राची को 27 लाख का पैकेज

कंचौसी की निषक्त प्राची गुप्ता को सालाना 27 लाख रूपये वेतन पैकेज की जाॅब मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ankur Singh

Jun 29, 2016

iit Kanpur

iit Kanpur

कानपुर देहात
। कंचौसी की निषक्त प्राची गुप्ता को सालाना 27 लाख रूपये वेतन पैकेज की जाॅब मिली है। वह जल्द ही बंगलूरू की साॅफ्टेयर कंपनी (न्यू टैनेक्स) ज्वाइन करेंगी। आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाली प्राची को सरकारी नौकरी नहीं पसंद है। इसी का नतीजा है कि रेलवे की ए श्रेणी की नौकरी ठुकरा दी। प्राची का कहना है कि सरकारी विभागों का भ्रष्टाचार नहीं देखा जा सकेगा। निजी कंपनियों में पूरी क्षमता से काम करने की आजादी मिलती है। प्राची मूल रूप से कानपुर देहात की रहने वाली हैं लेकिन शुरूआती पढ़ाई गाजियाबाद से पूरी की है।


कानपुर देहात की रहने वाली प्राची गुप्ता को मंगलवार को आईआईटी के 49वें दीक्षांत सामारोह में डिग्री दी गई। माता-पिता और कजिन सिस्टर शिप्रा के साथ डिग्री लेने पहुंची प्राची उत्साहित दिखीं। न्यूरो प्राॅब्लम की वजह से बचपन में ही दोनो पैर गंवाने वाली प्राची का कहना है कि कभी हार नहीं मानी। इंटरमीडिएट के साथ ही जेईई का पेपर दिया और फिजिकली डिसेबिल्ड कोटे से आल इंडिया की 11वीं रैंक मिल गई। अब आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री मिली है। आगे जाॅब करने का इरादा है। प्राची सिविल सर्विसेज की तैयारी नहीं करेंगी। मौका मिला तो मास्टर आॅफ साइंस की पढ़ाई कर लेगी। उनका कहना है कि आईआईटी कैंपस में स्टूडेंट साइकिल से चलते है लेकिन मेरी सुविधा को देखते हुए स्कूटी से चलने की छूट दी गई थी।


ये भी पढ़ें

image