30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिनीज बुक में जगह पाने वाली छात्राओं के डिजाइनर कपड़े महिलाओं को खूब भाए

अनारकली लहंगा और इंडोवेस्टर्न कनेक्शन का जादू सिर चढ़कर बोलाप्रदर्शनी में हर्षनगर के फैशन इंस्टीट्यूट की छात्राओं का दिखा हुनर

less than 1 minute read
Google source verification
Anarkali lahanga, Indewestern designer clothes

गिनीज बुक में जगह पाने वाली छात्राओं के डिजाइनर कपड़े महिलाओं को खूब भाए

कानपुर। हर्षनगर स्थित एक फैशन इंस्टीट्यूट की छात्राओं के हाथों का हुनर देखकर महिलाएं हैरान रह गईं। यहां की छात्राओं के बनाए गए डिजाइनर कपड़े, ज्वैलरी और राखियों का जादू महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। महिलाओं के साथ-साथ भगवान के लिए भी खास ड्रेसअप कलेक्शन प्रस्तुत किया गया है।

जलसा में दिखा हुनर का जलवा
कोकाकोला चौराहा स्थित एक होटल में जलसा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्राओं ने अनारकली लहंगा और इंडोवेस्टर्न कनेक्शन प्रस्तुत किया है। यहां कुंदन की ज्वैलरी और डिजाइनर कुर्तियां महिलाओं को आकर्षित कर रही हैं। महिलाओं ने यहां से कपड़े, ज्वैलरी और राखियों की भी खरीदारी की।

रक्षाबंधन पर खास
प्रदर्शन में महिलाओं ने रक्षाबंधन के लिए खास-खास चीजों की खरीदारी की। महिलाओं ने फैशन ट्रेंड के साथ कुंदन की ज्वैलरी और मीनाकारी को खासा पसंद कर रही हैं। भगवान की छोटी मूर्तियों के डिजाइनिंग कपड़े व आकर्षक ज्वैलरी की खरीदारी की गई। रक्षाबंधन के लिए भाई-भारी के लिए जोड़े में राखी भी खरीदी गई। कॉटन के धागे और कॉर्टून की राखियां भी आकर्षित करती रहीं।

भगवान के लिए कुछ अलग पेशकश
जन्माष्टमी के लिए अभी से प्रदर्शन में खरीदारी शुरू हो गई है। प्रदर्शनी में हाथों से बनाई गई भगवान की पोशाक खासी पसंद की गई। भगवान के लिए फूलों और मोतियों से बना सिंहासन, मोतियों और मखमल का गद्दा-कुशन, पंखा और उनके लिए छोटी ड्रेसेज भी खरीदी गई। भगवान के लिए बनाई गई मोतियों से बनी चरणपादुकाएं भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया
हर्षनगर स्थित फैशन इंस्टीट्यूट की छात्राएं अपने काम से गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। उनके हाथों से बनी ज्वैलरी, डिजाइनर कपड़ों और राखियों का स्टॉल लगाया गया था। छात्राओं के बनाए गए इंडोवेस्टर्न साड़ी वाले पैंट और एंब्रॉयडरी के मिस मैच कलेक्शन खासे पसंद किए गए।

Story Loader