22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा जी बोले, “पहले लाओ गवाह, तब दर्ज करेंगे मुकदमा”, वजह सुन आप भी रह जाएंगे दंग

Kanpur news: कानपुर में एक पीड़ित महिला ने दरोगा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने कहा है कि दारोगा ने मुकदमा दर्ज करने के पहले गवाह लेकर आने के लिए बोला है उसके बाद ही मुकदमा दर्ज करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur news

दरोगा जी बोले, "पहले लाओ गवाह, तब दर्ज करेंगे मुकदमा", वजह सुन आप भी रह जाएंगे दंग

Kanpur news: कानपुर में एक दारोगा पर दुष्कर्म पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा न दर्ज करने का आरोप लगाया है और वही बताया है कि दारोगा ने कहा कि पहले गवाह लेकर आओ तब मुकदमा दर्ज करेंगे। वही पूरे मामले की जानकारी होने के बाद एसीपी नौबस्ता ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

बर्रा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि हनुमंत विहार निवासी सुमित ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने तीन माह पहले मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित तब से आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। 15 अगस्त की शाम सुमित और उसके भाई ने कार के अंदर खींचने व अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया था।

9 सितंबर को भी रास्ता रोककर उसका दुपट्टा खींचा। पीड़िता ने एसीपी से गुहार लगाई तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करने के बर्रा पुलिस को निर्देश दिए थे। लेकिन पीड़ित युवती का आरोप है कि पीड़िता जब थाने पहुंची तो दारोगा ने कहा कि पहले घटना के गवाह लेकर आओ, फिर मुकदमा दर्ज करेंगे।

वही पूरे मामले को लेकर अभिषेक पांडेय, एसीपी नौबस्ता ने बताया कि पीड़िता के पूर्व में मुकदमे में चार्जशीट लग चुकी है। पीड़िता ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने की शिकायत की थी। मैंने खुद एसआइ शैलेंद्र कुमार सिंह को बोला था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया है। युवती ने जो भी आरोप लगाए हैं। उनकी जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो एसआइ पर कारवाई की जाएगी।