Kanpur Weather: कानपुर,कानपुर देहात , औरैया, फतेहपुर,जालौन सह‍ित 50 जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके चलते पिछले 4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
Kanpur Weather: कानपुर,कानपुर देहात ,औरैया, फतेहपुर,जालौन सहित 50 जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके चलते रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है लेकिन वही उमस ने आम लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो 6 जुलाई से रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
बताते चलें कि मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 9 जुलाई तक कानपुर,कानपुर देहात,औरैया, फतेहपुर,जालौन सहित अन्य जिलों में बारिश हो सकती है। यह बारिश मध्यम होगी और यदि हवाओं का रुख बदलाता है तो तेज बारिश की भी आशंका है। बुधवार को विभाग की ओर से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को दो दिन से पड़ रही चिपचिपी गर्मी से राहत मिली।अधिकतम तापमान की तरह ही आद्रता में भी कमी दर्ज की गई। अधिकतम आद्रता 94 व न्यूनतम 76 फीसदी रिकॉर्ड की गई।
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक एसएम सुनील पाण्डेय ने जानकारी दी कि 1 सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जिसके चलते बारिश होने की प्रबल संभावना है।