24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS सुरेंद्र दास की मौत से जल्द उठेगा पर्दा, 60 मिनट की पूछताछ के दौरान रोती रही रवीना

दोनों परिवारों की शिकायत के बाद एडीजी ने जांच एसपी संजीव सुमन को सौंपी, पहले दिन की पूछताछ के दौरान एक भी प्रश्न का जवाब नहीं दे सकी डॉक्टर रवीना

3 min read
Google source verification
ips surendra das suicide case investigation in sp Sanjeev suman

IPS सुरेंद्र दास की मौत से जल्द उठेगा पर्दा, 60 मिनट की पूछताछ के दौरान रोती रही रवीना

कानपुर। आईपीएस सुरेंद्र दास सुसाइड केस की जांच उन्हीं के बैचमेट रहे एसपी संजीव सुमन ने शुरू कर दी है। उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी की पत्नी डॉक्टर रवीना को अपने ऑफिस तलब किया और करीब एक घंटे तक उनके साथ पूछताछ की, लेकिन उन्होंने एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया और चेयर में बैठकर सिर्फ रोती रहीं। इस दौरान वो बोहोश्रू हो गई तो उन्हें तत्काल घर भेज दिया गया। एसपी सुमन ने बताया कि डॉक्टर रवीना अपने को बीमार बता रही थीं, जिसके चलते उनसे ज्यादा कुछ नहीं पूछा गया। ठीक होने के बाद दोबारा उन्हें बुलाया जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस असुरेंद्र दास के सुसाइड की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर रही है और जल्द सुसाइड के सही कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

शिकायत के बाद जांच शुरू
2014 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने पिछले दिनों सल्फास खाकर जान दे दी थी। दिवंगत आईपीएस के परिजनों ने मौत का जिम्मेदारी उनकी पत्नी रवीना को बताया था। भाई नरेंद्र दास ने एसएसपी अनंत देव को प्रार्थना पत्र देकर मामले की पूरी जांच कर डॉक्टर रवीना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आईपीएस के परिजनों की शिकायत के बाद डॉक्टर रवीना के माता-पिता भी एवीडेंस लेकर मीडिया के सामने आए और उन पर कई आरोप लगाए। डॉक्टर रवीना के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका दमाद अपने परिजनों से प्रताड़ित था। परिजन आईपीएस सुरेंद्र की शादी मोनिका नाम की महिला से करना चाहते थे और दहेज लेकर मंगनी भी कर दी थी। लेकिन सुरेंद्र दास को हमारी बेटी पसंद आ गई और दोनों ने सात फेरे ले लिए। इसी के बाद दमाद के परिजन तलाक का प्लॉन बनाया और सुरेंद्र पर दबाव बनाया। इन्हीं के चलते वो ड्रिपेशन में रहने लगे और फिर ऊबकर मौत को गले लगा लिया।

एडीजी ने बैचमेट को सौंपी
दोनों परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगा पुलिस को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की। एडीजी अविनाश चंद्रा ने सुरेंद्र दास के बैंचमेट रहे आईपीएस संजीव सुमन को सुसाइड केस का खुलाशा करने का जिम्मा सौंपा। एसपी संजीव सुमन ने सबसे पहले ले सुरेंद्र दास के सील पड़े कानपुर के सरकारी आवास को खुलवाया। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। पुलिस ने उनके रूम से एक डायरी, तीन पैनड्राइव और दो सीडी जब्त की थी। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। एसपी सुमन ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए आईपीएस की पत्नी रवीना को तलब किया। पहले उन्होंने बीमार होने की बात कही। लेकिन पुलिस ने दोबारा नोटिस के जरिए कोतवाली बुलावाया। डॉक्टर रवीना अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची। जहां एसपी संजीव सुमन ने करीब एक घंटे तक उनसे कई बिन्दुओं पर प्रश्न किए पर उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया और तबियत खराब होते ही उन्हें एसपी ने घर भेज दिया।

सास-ससुर से भी हुई पूछताछ
डॉक्टर रवीना से पहले आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास के सुसाइड मामले में उनके सास और ससुर से एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने अपने दफ्तर में डेढ़ घंटे तक पूछताछ की थी। इसमें कोई नई बात सामने नहीं आई थी। डॉक्टर दंपति ने फिर से दोहराया थी कि उनकी बेटी डॉक्टर रवीना पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। मामले पर एसपी सुमन ने बताया कि सुरेंद्र कुमार और डॉक्टर रवीना के मोबाइल के व्हाट्सएप, काल डिटेल व मैसेज चेक किए गए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला, जो आईपीएस की खुदकुशी की ठोस वजह बना हो। सुरेंद्र दास ने परिवार के लोगों को जो आडियो क्लिप भेजी थी, उसकी जांच की जा रही है। आडियो क्लिप का वाइस मिलान, सुरेंद्र कुमार दास की डायरी और पेन ड्राइव की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। बकौल एसपी जांच पूरी होने पर स्थिति साफ हो सकेगी।