23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसाधारण एक्सप्रेस कानपुर में हुई डिरेल, 2 बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरीू से उतर गईं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 4:12 बजे हुई। यह दोनों जनरल कैटेगरी की बोगियां बताई जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी, PC - एक्स

कानपुर के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15269) की दो बोगियां भाऊपुर (पनकी) स्टेशन के आउटर पर पटरी से उतर गईं। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 4:12 बजे हुई। ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल से 10 मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ी तो भाऊपुर स्टेशन के पास उसके इंजन से छठी और सातवीं बोगी बेपटरी हो गईं। यह दोनों जनरल कैटेगरी की बोगियां बताई जा रही हैं।

बताया गया है कि उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम (Divisional Railway Manager) समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यात्रियों की मदद के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी भेजा गया है। फिलहाल, इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पास बेपटरी हो गए। हादसे के समय ट्रेन की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों ने जांच टीम का किया गठन

इस हादसे की वजह से दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक ब्लॉक हो गया है। पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है। इनकी निर्धारित संख्या रेलवे की तरफ से जारी नहीं की गई है। रेलवे के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया है, जो हादसे की वजह का पता लगा रही है।

कुछ यात्रियों को लगी मामूली चोटें

रेलवे सोर्स के मुताबिक, ट्रेन हादसा दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर किमी. नंबर 1039/7-3 के बीच हुआ है। ट्रेन के पीछे की 2 बोगियां पटरी से उतर गई है। दोनों जनरल कोच में क्षमता से अधिक यात्री मौजूद थे। अचानक बोगी के बेपटरी होने की वजह से ट्रेन की बोगियों को तेज झटका लगा। कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है। उन्हें पुलिस और राहत दल इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गई है।