31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसए ने किया खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव,जारी किए गए निर्देश

Kanpur news: कानपुर देहात में डीएम आलोक सिंह के निर्देश पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसके लेकर बीएसए कार्यालय से लिखित निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
बीएसए ने किया खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव,जारी किए गए निर्देश

बीएसए ने किया खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव,जारी किए गए निर्देश

Kanpur news: कानपुर देहात में खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया है। जिसके लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। यह बदलाव डीएम आलोक सिंह के निर्देश के बाद किया गया है।

बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार गुप्ता को मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही राजपुर विकासखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वही रसूलाबाद ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार सिंह को अकबरपुर स्थानांतरित किया गया है।अकबरपुर ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षाधिकारी अजब सिंह को रसूलाबाद स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह अमरौधा में तैनात खंड शिक्षाधिकारी आनंद भूषण को मैथा ब्लॉक में स्थानांतरित किया गया है। संदलपुर विकासखंड में तैनात खंड शिक्षाधिकारी चंद्रजीत सिंह को डेरापुर विकासखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। झींझक ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षाधिकारी प्रियंका बी चौधरी को मलासा भेजा गया है। राजपुर विकासखंड में तैनात खंड शिक्षाधिकारी अजीत प्रताप सिंह को सरवनखेड़ा विकासखंड भेजा गया है।

डेरापुर विकासखंड मेें तैनात खंड शिक्षाधिकारी ईश्वर कांत मिश्रा को अमरौधा भेजा गया है। साथ ही अन्य जनपदों से स्थानांतरित होकर आए दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों क्रमशः शैलेश कुमार द्विवेदी को झींझक विकासखंड एवं अशोक कुमार सिंह को संदलपुर विकासखंड की जिम्मेदारी दी गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवंटित विकासखंड में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही कार्यभार ग्रहण आख्या बीएसए कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।

वही खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव को लेकर बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं नवीन खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य क्षेत्र आवंटित करने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती वाले विकासखंड में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

Story Loader