
UP Coronavirus News Update: यूपी में रिकॉर्ड तोड़ दर से बढ़ रहा कोरोना वायरस का ग्राफ, 24 घंटों में 536 नए मामले आए सामने
कानपुर. Corona death Claim बैंक का बचत खाता भी कोरोना वायरस से हुई मौत का क्लेम दिला सकता है। बैंक बचत खाताधारकों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में महामारी को भी शामिल किया गया है। इसके तहत इससे बैंक खाताधारक की मौत होने पर परिजनों को दो लाख का क्लेम मिलेगा। ये योजना 55 साल तक के खाताधारकों को लाइफ कवर दे रही है। कानपुर रीजन में 4.5 लाख खाताधारकों का बीमा है, जिसमें सालाना 330 रुपए प्रीमियम देकर बीमा कवर लिया जा सकता है।
दो लाख का मिलता है बीमा कवर :- यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के मंत्री रजनीश गुप्ता ने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 साल तक के व्यक्ति ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें सालाना दो लाख का बीमा कवर मिलता है। टर्म इंश्योरेंस की तरह हर साल रिन्यू कराना होगा। बैंक केवल ग्राहक के निर्देश पर ही उसके खाते से इस मद में 330 रुपए काटते हैं। स्वतः पैसा नहीं कटता है। अगर पॉलिसी ब्रेक होती है तो दोबारा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी।
32 ग्राहकों को मिलेगा क्लेम :- कोरोनावायरस की वजह से मौत होने वाले 32 ग्राहकों को क्लेम दिया जाएगा। इसके लिए उनके नॉमिनी से क्लेम फॉर्म, डेथ सर्टिफिकेट लिया गया। अब उनके खाते में दो लाख रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। कोरोना को शामिल करने के बाद खाताधारकों के परिजनों ने बैंकों से संपर्क किया था। क्लेम संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के एक महीने बाद पैसा मिलेगा।
Published on:
30 May 2021 09:21 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
