कानपुर देहात। बेटे की मौत की खबर पाते ही डेरापुर क्षेत्र के शेरपुर गांव में मातम छा गया। पत्नी व बच्चे अपने होश गंवा बैंठे। 39 वर्षीय संजय यादव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नीमच में तैनात था, लेकिन पिछले कुछ दिन पूर्व उरी हमले के बाद से सीआरपीएफ का जवान बारामूला मे भेजा गया थे। संजय सीआरपीएफ में ट्रक चालक के रूप मे तैनात था। बीती रात बारामूला मे अचानक आतंकवादियों ने एक बड़ा विस्फोट किया। जिसकी चपेट में आने से संजय ने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ कैम्प से परिजनों को जवान के शहीद होने की सूचना मिली है। जिसके बाद घर सहित समूचे गांव में लोगों की आंखे भीग गयी।