18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकवादियों के हमले में कानपुर देहात का एक सीआरपीएफ जवान शहीद

बेटे की मौत की खबर पाते ही डेरापुर क्षेत्र के शेरपुर गांव में मातम छा गया। 

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Oct 24, 2016

kanpur

kanpur

कानपुर देहात। बेटे की मौत की खबर पाते ही डेरापुर क्षेत्र के शेरपुर गांव में मातम छा गया। पत्नी व बच्चे अपने होश गंवा बैंठे। 39 वर्षीय संजय यादव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नीमच में तैनात था, लेकिन पिछले कुछ दिन पूर्व उरी हमले के बाद से सीआरपीएफ का जवान बारामूला मे भेजा गया थे। संजय सीआरपीएफ में ट्रक चालक के रूप मे तैनात था। बीती रात बारामूला मे अचानक आतंकवादियों ने एक बड़ा विस्फोट किया। जिसकी चपेट में आने से संजय ने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ कैम्प से परिजनों को जवान के शहीद होने की सूचना मिली है। जिसके बाद घर सहित समूचे गांव में लोगों की आंखे भीग गयी।


14 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ मे नियुक्ति हुयी थी

गठीले बदन के संजय यादव की सेना में रहकर देश की रक्षा करने की ख्वाहिश थी। बताया जाता है कि उसे भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश के लिये कुछ कर गुजरने की ललक थी, लेकिन सेना में न होकर उसकी नियुक्ति 14 वर्ष पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हो गयी। कुछ माह पहले वह पढ़ाई के चलते अपने बच्चों प्रियांशु व प्रियांशी को लेकर अकबरपुर रह रहा था। लेकिन जैसे ही पत्नी को संजय के शहीद होने की सूचना मिली। वह रोते बिलखते हुये बच्चो को लेकर गांव चली गयी। जिसके बाद गांव मे सांत्वना देने वालो का तांता लग गया।



kanpur


आज होगा शहीद का अंतिम संस्कार

बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद जब सीआरपीएफ के अफसरों से बात की गयी, तो पता चला कि जवान का पार्थिव शरीर वहां से लेकर निकल चुके हैं। जानकारी मिली कि सुबह तक लखनऊ पहुंच जायेंगे। जिसके बाद अपने लाल को लेने के लिये परिजन गांव से लखनऊ के लिये रवाना हो गये। मातम की स्थिति में समूचे गांव मे लोगों ने अपने घर का चूल्हा नहीं जलाया। बताया गया कि जवानों की एक टुकड़ी के साथ रविवार देर शाम तक शव गांव पहुंचने के बाद सम्मान सहित पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि संजय स्वभाव से मृदुभाषी था। गांव आने पर गांव के प्रत्येक बुजुर्ग के पैर छूकर आशिर्वाद लेता था। किसी भी असहाय की मदद करने मे उसे बहुत खुशी मिलती थी। गांव के युवाओं को अच्छी तरह पढ़ाई करके भारतीय सेना मे भर्ती होने के लिये प्रेरित करने वाला संजय अब इस दूसरी दुनिया का वासी हो गया। इतना कहते ही लोगों के आंसू छलक आये।