कानपुर

Kanpur Dehat:जानिए कौन है वह शातिर अपराधी जिसकी उम्र 28 साल और दर्ज है 22 मुकदमों ?

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में 2 दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहे 28 साल का शातिर अपराधी को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Jul 03, 2023
Kanpur Dehat:जानिए कौन है वह शातिर अपराधी जिसकी उम्र 28 साल और दर्ज है 22 मुकदमों ?

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत 2 दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहे 28 साल का शातिर अपराधी को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी के दौरान शातिर अपराधी एक तमंचे के साथ जिंदा कारतूस, 200 ग्राम गांजा, मोटरसाइकिल व 51 हजार बरामद हुए हैं। वही अब पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी को जेल भेज दिया है।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रूरा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। औरैया, कानपुर देहात सहित अन्य जिलों में गंभीर धाराओं में दर्ज 22 मुकदमों में वांछित चल रहा शातिर अपराधी प्रमोद कुमार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मंगलपुर के पास में घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार ने बताया है कि वह गैंग बनाकर आम लोगों के साथ ठगी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। अभी तक औरैया व कानपुर देहात सहित अन्य कई जिलों में लूट घटना को अंजाम दे चुका है।

एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शातिर अपराधियों से पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों की जानकारी मिली है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही उसके साथी भी गिरफ्तार कर लिया जाएंगे। वही पुलिस ने अब नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।

Published on:
03 Jul 2023 05:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर