कानपुर

Kanpur: नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

kanpur dehat news: नाबालिक से दुष्कर्म करने के मामले दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे आरोपों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Sep 10, 2023
Kanpur: नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

Kanpur dehat news: कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत रहने वाले एक पीड़ित व्यक्ति के द्वारा 6 सितंबर को थाने में लिखित तहरीर देते हुए सूचना दी गई थी कि उनकी नाबालिक बेटी के साथ ग्राम रास्तपुर शिवली में रहने वाले नितेश कुमार उर्फ मोहित ने दुष्कर्म किया है। वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस आईपीसी 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपी नितेश कुमार उर्फ मोहित को रैकीपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिए हैं।वही पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

वही थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि बीते 6 सितंबर को एक मुकदमा दर्ज हुआ था।जिसमे आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस टीम लगातार आरोपों की तलाश में जुटी थी। आज मुखबिर की खास सूचना पर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर