कानपुर

Kanpur news:संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने बोले आत्महत्या नहीं हत्या

Kanpur dehat news: घर से लापता हुए युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक के शव की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जाहिर करी है।

less than 1 minute read
Sep 19, 2023
Kanpur news:संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने बोले आत्महत्या नहीं हत्या

Kanpur dehat news: कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत 10 दिन पहले घर से लापता हुए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। वहीं पर परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है।

बताते चले कि कानपुर देहात की शिवली क्षेत्र के ग्राम नया पुरवा के पास भोर सुबह ग्रामीणों ने खेत में लगे बाबूल के पेड़ से लटकता हुआ संजीत का शव देखा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल संजीत के परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि युवक घर से 10 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। जिसकी लिखित सूचना थाने में भी दी थी। परिजनों ने इस दौरान हत्या कर युवक की शव को पेड़ से लटकाए जाने की आशंका भी जाहिर करी है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

वही पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकार तनु उपाध्याय ने बताया कि थाना शिवली के अंतर्गत खेत में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर