कानपुर

Kanpur Dehat: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे,करेंगे समीक्षा बैठक

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में दो दिवसीय दौरे के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के 26 मई को अकबरपुर पहुंच रहे हैं।

less than 1 minute read
May 25, 2023
Kanpur Dehat: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे,करेंगे समीक्षा बैठक

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में दो दिवसीय दौरे के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के 26 मई को अकबरपुर पहुंचेंगे। डिप्टी सीएम के पहुंचने की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

बताया जा रहा है कि जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान डिप्टी सीएम जिला अस्पताल के साथ साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। निरीक्षण के ठीक बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

26 मई को पहुंचेंगे कानपुर देहात

कानपुर देहात के अकबरपुर 26 मई को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शाम चार बजे पहुंचेंगे। जिले में पहुंचने के ठीक बाद वह कुंभी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति जानेंगे।

देर शाम तकरीबन 6:00 बजे के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिला महिला व पुरुष अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत करेंगे। माना यह भी जा रहा है कि इस दौरान डिप्टी सीएम जिले के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं।

कानपुर देहात में करेंगे रात्रि विश्राम

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सर्किट हाउस में 26 मई की रात विश्राम करेंगे। 27 मई की सुबह पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे।सूत्र बताते हैं कि पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। पदाधिकारी व अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग के द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Published on:
25 May 2023 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर