
Kanpur Dehat: निकाय चुनाव के मद्देनजर सीडीओ ने करी बैठक, दिया कड़े दिशा निर्देश
Urban body elections 2023: कानपुर देहात सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने विकास भवन कार्यालय में नगरीय निकाय निर्वाचन चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करी। बैठक में सीडीओ ने नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए इसको लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए।
संपूर्ण तैयारियां कर ली जाए पूरी
सीडीओ सौम्या पांडे ने जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट के साथ चुनाव की तैयारियों में लगे समस्त अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन चुनाव की तिथि जल्द ही निर्वाचन आयोग की तरफ घोषित कर दी जाएगी। नगर निकाय के चुनाव को सकुशल,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्पूर्ण तैयारियां कर ली जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये।
न करें लापरवाही
सीडीओ सौम्या पांडे ने बताया कि निर्वाचन संबंधित तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक क गई थी। संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि निर्वाचन संबंधित तैयारी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी व अधिकारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए अपने अपने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
Published on:
05 Apr 2023 12:32 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
