
Kanpur Dehat: पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार,चार हुए फरार
Jagate Raho Abhiyan : कानपुर देहात की शिवली पुलिस ने "जागते रहे अभियान" के चलते भुजपुरा गांव के पास हुई मुठभेड़ के बाद तीन शातिरों अपराधियों को तमंचों के सहित गिरफ्तार किया है। वही चार शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर निकल भागने में कामयाब भी रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर चलाए जा रहे "जागते रहो" अभियान के चलते शिवली क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम फोर्स के साथ गश्त पर थे। इस दौरान भुजपुरा के पास एक बाग में कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर पुलिस ने टोक तो बदमाश फायरिंग करने के साथ भागने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दीपक उर्फ दीपू, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ सोनू व रंजीत कुमार गिरफ्तार कर लिया वही कुलदीप उर्फ छोटू,मोनू उर्फ शशिवेन्द्र, अरविन्द व पंकज उर्फ छोटे चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पकडे़ गए आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, तीन तमंचे व छह कारतूस व 91,100 रुपए बरामद किए हैं। पूछतांछ में तीनों ने अकबरपुर,शिवली बिरहुन व कहिंजरी रसूलाबाद, मैनुपुर थाना कालपी जलौन, सट्टी, जुरिया मंगलपुर, खैरा थाना अछल्दा की लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है।
क्या बोले एसपी
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वही चार शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
02 Apr 2023 11:29 pm

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
