22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने किया पत्नी के जिस्म का सौदा, 5 लोगों के साथ मनवाई ‘सुहागरात’

उसकी शादी को 10 साल से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन इन सालों में उसके कोई औलाद नहीं हो सकी तो फिर शुरू हो गया उसके जिस्म से हैवानियत का खेल।

2 min read
Google source verification

image

vikas vajpayee

Jun 30, 2016

kanpur five person rapped a woman

kanpur five person rapped a woman

कानपुर। उसकी शादी को 10 साल से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन इन सालों में उसके कोई औलाद नहीं हो सकी तो फिर शुरू हो गया उसके जिस्म से हैवानियत का खेल। सात जनम तक साथ निभाने का वादा करके लाया उसका पति ही उस मासूम के जिस्म का दुश्मन बन गया। अब उसकी जिन्दगी नरक में बदल गयी एक-दो नहीं पांच से ज्यादा आदमियों की जिस्म की भूख मिटाने के दबाव में उसको भूखा तो रहना ही पड़ता है औऱ उसके शरीर में बने हैवानियत के निशान दर्द और जुल्म को खुद-ब-खुद बयां करते है।

आज से करीब 10 साल पहले परिवार में नाजों से पली रमा देवी सात फेरों और सात जन्मो के बन्धन के साथ अपने मां और पिता का घर छोड़ कर पति जितेन्द्र के कानपुर में बर्रा स्थित घर कई अरमानों को संजोये आयी थी लेकिन आज उस दिन को याद करके उसकी आंखे भर आती है। सालों इन्तजार के बाद रमा के कोई औलाद नहीं हुई। इस परोशानी का कई जगह इलाज भी कराया गया तो मालूम चला कि सारी कमी पति में है लेकिन उसने ये सब भगवान की देन मानकर भूलना शुरू कर दिया।

लेकिन पति को ये सब मंजूर नहीं था और वो अपनी कमी मानने को तैयार नहीं था। यही से शुरू हो गया रमा पर जुल्म की कहानी। पति ने पहले रमा को भूखा रखना शुरू किया जब इस सबसे उसका मन नहीं भरा तो मारपीट का दौर शुरू हो गया। मारपीट जब हद से ज्यादा बड़ गयी तो रमा ने आपने भाइयों को इस बारे में बताया। परिवार न बर्बाद हो इसलिए कई बार यह निर्णय लिया गया था कि रमा अपने पति के साथ ही रहे लेकिन जितेन्द्र ने कभी भी अपनी गलती नहीं मानी और मारपीट करता रहा और दरिन्दगी की हद को पार करते हुए अप्राकृतिक सेक्स करता और उसके शरीर से बुरी तरह खेलने का शौक पाल लिया था।

रमा पर कष्टों का पहाड़ टूटने वाला है इसका आभास किसी को नहीं था। 27 जून की रात जितेन्द्र नशे में घर पर आया तो मारपीट से सहमी रमा एक कोने में दुबक गयी। लेकिन इस बार जितेन्द्र अपने साथ जिस्म के खरीदारों को लेकर आया था। वो भी एक-दो नहीं पूरे पांच। मामले को समझ कर रमा सबके सामने दया की भीख मांगती रही और गिड़गिड़ाती रही लेकिन नशे में चूर किसी ने भी उसकी एक न सुनी। रमा का आरोप हे कि पहले जितेन्द्र ने सबके सामने उसके साथ बलात्कार किया फिर बारी बारी से पांच लोगों ने रमा को अपनी हवस का शिकार बनाया।

सुबह होते ही रमा किसी तरह जितेन्द्र के घर से भाग कर आपने भाइयों के पास पहुंची और चोट के साथ पूरी घटना बतायी। तब से आज तक रमा पुलिस अधिकारियों के घर और ऑफिस के चक्कर लगा रही है और न्याय पाने के लिए भटक रही है लेकिन बड़ी बड़ी जिम्मेदारी उठाने वाले इन अधिकारियों को रमा के दर्द और घाव नहीं दिख रहे है। शहर के पुलिस कप्तान शलभ माथुर का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जा रही है।