Kanpur Crime News: कानपुर में फिल्म गदर- 2 देखने गए दर्शकों व मॉल कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई।
Kanpur Crime News: कानपुर के साउथ एक्स मॉल में फिल्म गदर- 2 देखने गए दर्शकों ने एसी न चलने पर जमकर हंगामा कर दिया। जिस पर मॉल के बाउंसरों व कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनो दोनों पक्षों को शांत कर थाने ले आए। तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।
बताते चलें कि देर रात साउथ एक्स मॉल फिल्म शुरू होने के बाद भी थिएटर का एसी नहीं चला तो लोगों ने रिफंड करने की मांग शुरू कर दी। रिफंड देने के बाद मॉल में मौजूद बाउंसर लोगों को धक्के मारकर बाहर निकालने लगे जिसके बाद मॉल के अंदर ही विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। मॉल के अंदर हो रही मारपीट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों ही पक्षों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही मारपीट करते रहे। इसी दौरान मॉल में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों पक्षों को शांत करा पाई तब जाकर कहीं विवाद शांत हुआ।
साउथ एक्स मॉल में हुई मारपीट को लेकर जूही एसएसआई सरिता मिश्रा ने बताया कि एसी न चलने को लेकर विवाद हुआ है। मॉल कर्मचारियों और दर्शकों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।