Kanpur dehat news: एसएसआई बताकर एक शातिर ठग ने रूरा नगर पंचायत के बीजेपी चेयरमैन को ठगी का शिकार बना लिया। बीजेपी चेयरमैन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
Kanpur dehat news: कानपुर देहात में खुद को रूरा थाने का एसएसआई बताकर एक शातिर ठग ने रूरा नगर पंचायत के बीजेपी चेयरमैन को ठगी का शिकार बना लिया। वही ठगे जाने का एहसास होने पर बीजेपी चेयरमैन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
90 हजार की की गई थी मांग
बताते चलें कि कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत के बीजेपी चेयरमैन राम जी गुप्ता है। उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके पास के फोन आया और ठग ने ख़ुद को रूरा थाने का एसएसआई अशोक कुमार बताते हुए कहा कि वह बहुत बीमार पड़ गए हैं। इलाज के लिए अस्पताल में आया हुआ हूं और 90 हजार रुपए कम पड़ रहे हैं। आप मेरे नंबर पर 90 हजार रुपए डाल दीजिए। सुबह थाने पहुंच कर आपको रुपए वापस कर दूंगा।
रुपए भेजने के बाद हुआ ठगे जाने का एहसास
चेयरमैन राम जी गुप्ता ने बताया कि चुकी शातिर ठग की आवाज बिल्कुल अशोक कुमार से मिल रही थी। जिसके चलते वह भ्रमित हो गए और उन्होंने 30-30 हजार रुपए करके तीन बार में 90 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इस बाद जब वीडियो कॉल करके हाल-चाल जानने का प्रयास किया तो ठगा ने वीडियो कॉल काट दिया और उसके बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया। फोन स्विच ऑफ होते ही रामजी गुप्ता को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने तत्काल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। वही पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर शातिर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
जल्दी किया जाएगा गिरफ्तार
क्षेत्राधिकार अकबरपुर ने बताया कि शातिर ठग के द्वारा एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की गई है। पीड़ित की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।