29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News: IIT के कृत्रिम दिल को जानवरों में धड़काने की तैयारी, जानिए क्या है वजह !

Kanpur IIT News: आईआईटी का बनाया कृत्रिम दिल इस साल जानवर में धड़केगा। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur News: IIT के कृत्रिम दिल को जानवरों में धड़काने की तैयारी, जानिए क्या है वजह !

Kanpur News: IIT के कृत्रिम दिल को जानवरों में धड़काने की तैयारी, जानिए क्या है वजह !

Kanpur IIT News: आईआईटी में बन रहे गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में पिछले दो वर्षों से कृत्रिम दिल पर रिसर्च चल रही है। जिसको लेकर अब आईआईटी ने जानवरों पर ट्रायल करने की तैयारी पूरी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो छह माह के अंदर पहला ट्रायल जानवरों पर किया जाएगा।

ट्रायल में कमियां मिलने पर उसे सुधारा जाएगा और जरूरत पड़ी तो फिर अन्य दूसरे जानवर पर भी ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल सफल होने पर भविष्य में कृत्रिम दिल मनुष्य के शरीर में कारगर रहे।

जिसको लेकर प्रोफेसर संदीप वर्मा ने बताया कि कृत्रिम दिल का डिजाइन तैयार हो चुका है। लैब में सफल ट्रायल भी हो चुका है। अब इस दिल का पहला ट्रायल जानवर पर होना है। कृत्रिम दिल को विकसित करने में आईआईटी के वैज्ञानिकों के साथ एम्स व नारायना अस्पताल,बेंगलुरू के चिकित्सकों की टीम मिलकर रिसर्च कर रही है।

उन्होंने बताया कि सामान्यता कृत्रिम हृदय की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से अधिक होती है। जिसे आम जनमानस के लिए पूर्ति करना मुश्किल होता है। आईआईटी के इस कृत्रिम दिल की कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये होगी।

ब्लड को पंप करने में दिक्कत होने पर ही इसको लगाया जाएगा। इसमें तैयार होने वाली डिवाइस का आकार पाइप की तरह होगा और इसे दिल में जोड़ा जाएगा और हृदय की बीमारियों से जूझ रहे लोगो के जीवन को सुरक्षित किया जाएगा।

Story Loader