कानपुर। महानगर में मेट्रो दो रूटों पर दौड़ेगी। पहला रूट आईआईटी से परेड, मालरोड, घंटाघर, किदवई नगर होते हुए नौबस्ता तक जाएगा जबकि दूसरा सीएसए से विजय नगर के रास्ते बर्रा आठ जरौली तक जाएगा। इन दोनों रूटों पर मेट्रो परियोजना को धरातल पर लाने में करीब 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) राइट्स कंपनी बना रही है। कंपनी को इसके लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये दिए जाने हैं, अब तक केडीए डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है। अब केडीए ने इस परियोजना के रूट और स्टेशनों के संबंध में जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। शहर में यातायात जाम का बहुत ही बड़ा संकट है।