कानपुर

Kanpur news: डीएम ने की प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा,दिये दिशा निर्देश

Kanpur news: कानपुर देहात में डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा बैठक अधिकारियों ने करी। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Nov 20, 2023
Kanpur news: डीएम ने की प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा,दिये दिशा निर्देश

Kanpur news: कानपुर देहात में डीएम आलोक सिंह ने प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ करी। बैठक में डीएम ने कहा प्रोजेक्ट अलंकार शासन द्वारा शासकीय,अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण व अवस्थापना से सम्बन्धित शासन द्वारा प्रारंभ की गई योजना है।

डीएम आलोक सिंह ने कहा कि इस योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है।स्थानीय कन्वर्जेंस के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों जो कार्य कराए जाने हैं। उसके संबंध में पहले सर्वे करा कर एक डीपीआर तैयार कर लिया जाए। डीपीआर के आधार पर विद्यालयों में अनुरक्षण का कार्य कराया जाए।

डीएम अलोक सिंह ने इस दौरान विभिन्न राजकीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की संख्या को भी लेकर जानकारी एकत्र करी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें, कि सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ सभी अध्यापक समय से उपस्थित होकर अध्ययन, अध्यापन का कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें।

प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा बैठक में डीएम आलोक सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक राम अचल मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके सिंह एवं सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Also Read
View All

अगली खबर