30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur news: जानिए कैसे रोडवेज बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चंद सेकंड में पहुंचेगी पुलिस

up news: उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर अब पुलिस को तुरंत सूचना मिल जाएगी। जिसको लेकर परिवहन विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur news: जानिए कैसे रोडवेज बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चंद सेकंड में पहुंचेगी पुलिस

Kanpur news: जानिए कैसे रोडवेज बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चंद सेकंड में पहुंचेगी पुलिस

up news: रोडवेज बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस को तुरंत सूचना मिल जाएगी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर हताहतों की मदद में जुट जाएगी। जिसके चलते सड़क दुर्घटना में घायल यात्रियों को समय रहते बचाया जा सकेगा। सब कुछ ठीक रहा तो 2 महीने के अंदर इस सुविधा के तहत सारी रोडवेज की बसें सड़क पर दौड़ रही होगी।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की नई बसों में पैनिक बटन समेत सुरक्षा के कई बंदोबस्त किए गए हैं। अब पुरानी बसों में सुरक्षा के मद्देनजर उपकरण लगवाए जा रहे हैं। कानपुर परिक्षेत्र की सभी 350 बसों में वीटीएस (व्हीकल्स ट्रैकिक सिस्टम) और पैनिक बटन लगाए गए हैं।

कोई भी यात्री किसी तरह की दिक्कत पर पैनिक बटन का प्रयोग कर सकता है। वीटीएस के सहारे हर रोजवेज बस को पुलिस के आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (डायल 112) से जोड़ा जाएगा। कैमरे लगे होने के कारण दुर्घटना होने पर रिकार्डिंग भी हो जाएगी।

जिसके चलते दुर्घटना के बाद हादसा किन कर्म से हुआ इसकी भी जानकारी पुलिस को लगाने में आसानी रहेगी और साथ ही साथ समय रहते यात्रियों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकेंगे।

रोडवेज की बसों में इस सुविधा को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार ने बताया कि बसों में वीटीएस लगने के कारण जितनी भी बसे हैं वह परिवहन विभाग व पुलिस की निगरानी में रहेगी।

जिसके चलते हादसे के समय चंद्र सेकंड में पुलिस मौके पर पहुंचे यात्रियों की मदद कर सकेगी। इस साथ ही चालक और परिचालक कभी- कभी बसों को तय रूट से हटकर ले जाते हैं। अब ऐसा करने वाले तुरंत पकड़े भी जाएंगे।

Story Loader