
Kanpur news: रामलीला व दुर्गापूजा पंडालों का एसपी ने किया निरीक्षण,पुलिस कर्मियों को दिए निर्देश
Kanpur news: कानपुर देहात के थाना अकबरपुर अंतर्गत रामलीला व दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण करने के लिए देर रात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति पहुंचे। इस दौरान एसपी ने पंडालों का निरीक्षण करते हुए तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मंगलवार देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अकबरपुर के रामलीला मैदानों व दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों से उन्होंने सतर्कता से ड्यूटी करने की बात कही। आयोजकों से निगरानी रखने व कोई भी समस्या होने पर पुलिस से संपर्क करने को कहा। उन्होंने रामलीला समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी से भी कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली। इसके साथ ही दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी देखी।
इस दौरान मौके पर मौजूद अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह से एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिनकी तैनाती है। समय समय पर उनकी सतर्कता जांचते रहें। साथ ही समय-समय पर सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण खुद भी करते रहें। कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
Published on:
18 Oct 2023 08:10 am

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
