30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur के इस मंदिर को निहारत रहे थाईलैंड से आए पर्यटक,बोले, बेमिसाल है कला और नक्काशी

Kanpur news: कानपुर के ऐतिहासिक मंदिर की भव्यता देख थाईलैंड देश से पर्यटकों का दल मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान उन्होंने मंदिर की तारीफ करते हुए फोटो खींचकर अपने साथ ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur के इस मंदिर को निहारत रहे थाईलैंड से आए पर्यटक,बोले, बेमिसाल है कला और नक्काशी

Kanpur के इस मंदिर को निहारत रहे थाईलैंड से आए पर्यटक,बोले, बेमिसाल है कला और नक्काशी

Kanpur news: कानपुर के भीतरगांव स्थित गुप्तकालीन प्राचीन ईंटों के ऐतिहासिक मंदिर की भव्यता देख थाईलैंड देश से पर्यटकों का दल मंत्रमुग्ध हो गए। भारत यात्रा से जुड़ी यादगार चीजों को कमरे में कैद करते थाईलैंड से है पर्यटक नजर आए।

इस दौरान मंदिर की भव्यता व कला को देखकर सभी पर्यटकों ने खूब सराहना करते हुए कहा कि स्थापत्य कला और नक्काशी बेमिसाल है। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत भी करी। लगभग 1 घंटे मंदिर में रुकने के बाद पर्यटकों का दल आगरा के लिए रवाना हो गए।

थाईलैंड टूरिस्ट दल के गाइड वाराणसी निवासी विशाल वर्मा ने बताया सभी टूरिस्ट बौद्ध धर्म से जुड़े सदस्य हैं। जो बीते 4 नवम्बर 13 नवंबर तक भारत और नेपाल देश के भ्रमण को निकले हैं।

बताया सबसे पहले भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों बोधगया, नालंदा, कुशीनगर और लुम्बनी (नेपाल) जाकर देखा था। अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से संरक्षित अति प्राचीन धरोहरों को देखने निकले हैं।

वही मंदिर की देखरेख करने वाले लालजी शाही ने बताया वाराणसी के रहने वाले गाइड विशाल वर्मा के साथ थाईलैंड देश से आए पर्यटक दल मंदिर के दर्शन करने के लिए आया था।

यह सभी मंदिर में सुबह 11:00 बजे पहुंचे और 12:10 पर वापस गए है। इस दौरान सभी पर्यटकों ने मंदिर के बारे में जानकारी भी ली है और कुछ फोटो भी खींचकर अपने साथ ले गए हैं।

Story Loader