29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur: आरिफ के दोस्त सारस से चाह कर भी नहीं मिल पाए सपा विधायक, असली वजह आई सामने

Arif and Saras : सारस को लेकर राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई कानपुर प्राणी उद्यान पहुंचे। सारस के क्वारंटीन होने के चलते विधायक की चाह कर भी नहीं मिल पाए।  

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur: आरिफ के दोस्त सारस से चाह कर भी नहीं मिल पाए सपा विधायक, असली वजह आई सामने

Kanpur: आरिफ के दोस्त सारस से चाह कर भी नहीं मिल पाए सपा विधायक, असली वजह आई सामने

Arif and Saras : कानपुर के आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ वाजपेई अपने समर्थकों के साथ कानपुर प्राणी उद्यान आरिफ के दोस्त सारस से मिलने के लिए पहुंचे।

इस दौरान विधायक ने कानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक के.के सिंह से मुलाकात कर सारस के हालचाल के बारे में पूछा और सारस से मिलने की इच्छा जाहिर करी लेकिन निदेशक ने सारस के क्वारंटीन होने के चलते विधायक को पक्षी से मिलने से रोक दिया गया।

सरकार को नहीं लगा अच्छा

अमिताभ वाजपेई ने कहा कि आरिफ ने घायल सारस की सेवा की थी और मनुष्य और पक्षियों की प्रेम की मिसाल कायम की थी। आरिफ की इस भावना की तारीफ करने व अन्य लोगों में जीव जंतुओं से प्रेम करने का संदेश जाए। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आरिफ से मिलकर प्रोत्साहित करने हेतु पहुंचे थे। नफ़रत का पोषण करने वाली भाजपा सरकार को अखिलेश यादव का सारस से मिलना अच्छा नहीं लगा और सारस को गिरफ्तार कर लिया गया।

सारस को किया गया कैद

अमिताभ वाजपेई ने कहा कि आरिफ और सारस की दोस्ती के बहुत सारे अच्छे पल की फोटो और वीडियो देखे हैं। जिसे देखकर लगा कि मनुष्य और पक्षी की कितनी अच्छी दोस्ती हो सकती है। सारस को कानपुर चिड़ियाघर में कैद कर दिया गया है।

हमें पता चला कि सारस भोजन-पानी नहीं कर रहा है। मुझे लग रहा है कि सारस इस कैद को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। उसे जो भोजन प्रेम से घर में मिलता रहा है। इसके साथ ही वो अपने दोस्त आरिफ को देखने के लिए तड़प रहा होगा। जिसके चलते हमने आरिफ के साथ वाली एक फोटो व सारस के खाने योग्य सामग्री निदेशक भेंट की है।

Story Loader