छात्रा के साथ दरिंदगी
नीट की कोचिंग करने एक साल पहले
कानपुर आई छात्रा ने काकादेव कोचिंग मंडी के टीचर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक, वह एक साल पहले नीट की तैयारी करने के लिए कानपुर आई थी। छात्रा ने बताया कि साहिल ने न्यू ईयर पार्टी के नाम पर उसको एक फ्लैट पर बुलाया और वहां उसको नशा करवाया और अश्लील वीडियो भी बनाई। वीडियो की धमकी देकर उसने कई बार छात्रा के साथ रेप किया।
दो टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी ने छात्रा को बंधक बना लिया था। सिद्दीकी धमकी देकर छात्रा के साथ रेप करता था। इस घटना के बाद छात्रा काफी डर गई थी। होली पर जब वह घर गई थी तो उन्होंने धमकी देकर उसे कुछ ही दिनों में घर वापस बुला लिया। इसके बाद छात्रा फोन करके खूब रोई और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा। मां कानपुर आ भी गई, मगर साहिल सिद्दीकी ने छात्रा की मां को समझाने का प्रयास किया कि उसे न ले जाए। तब छात्रा की मां ने उससे झूठ बोला कि घर में पिता की चलती है और वह चाहते हैं कि बीएचएमएस की पढ़ाई करे। आरोपी गिरफ्तार
टीचर साहिल सिद्दीकी का एक वीडियो एक महीने पहले वायरल हुआ था जिसमें वह एक लड़की के साथ गंदी हरकत कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने उसको जेल भी भेजा था। लेकिन छात्रा ने कोई शिकायत नहीं की तो उसको छोड़ दिया गया। इस मामले में कोचिंग के स्टूडेंट्स ने साहिल के समर्थन में काफी आंदोलन किया था। इस मामले में एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।