30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा अपडेट: गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता को मेडिकल के लिए लाया गया

देर शाम गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को मेडिकल के लिए ले जाया गया। सभी पर एनएसए, गैंगस्टर लगाने के बाद संपत्ति कुर्क करने की योजना है। हिंसा के बाद बेकन गंज थाने में तीन मुकदमा दर्ज किए गए हैं। जिनमें दो पुलिस की तरफ से है और एक पीड़ित की तरफ से है। पीड़ित की तहरीर काफी भयावह स्थिति का बयां कर रही है। देखे तीनों मुकदमा की मुख्य बातें...

2 min read
Google source verification
कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा अपडेट: गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता को मेडिकल के लिए लाया गया

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा अपडेट: गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता को मेडिकल के लिए लाया गया

कानपुर हिंसा में पकड़े गए लोगों को मेडिकल के लिए ले जाया गया। इस मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं। 12 कंपनी पीएसी पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है। आईपीएस अजय पाल शर्मा भी कानपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए घेराबंदी की जा रही है। न्यायालय से रिमांड पर लेने के बाद अभियुक्तों से पूछताछ होगी। किसी अन्य संगठन का हाथ कानपुर हिंसा के पीछे तो नहीं है की भी जांच की जा रही है। कानपुर में दर्ज 3 मुकदमों में एक थाना प्रभारी और दूसरे बेकनगंज चौकी प्रभारी ने तहरीर दी थी। जिसमें आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 153, 307, 323, 336, 504, 506 और 7 दंड विधि संशोधन अधिनियम 2013 है।

कमिश्नरेट पुलिस कानपुर नगर ने कानपुर घटना को लेकर 3 मुकदमे दर्ज किए हैं। जिनमें पहला मुकदमा थाना प्रभारी बेगमगंज नवाब अहमद द्वारा लिखाया गया है। जिसमें 36 लोगों को नामजद करते हुए 450 अज्ञात लोगों की भीड़ शामिल है। 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नामजद अभियुक्तों में हयात जफर हाशमी, एहतेशाम कबाड़ी, जीशान, आकिब, निजाम कुरेशी, आदिल, इमरान कालिया, शहरयान, युसूफ मंसूरी जोहर फैंस एसोसिएशन, आमिर, जावेद, मुदस्सीर, मोहम्मद आजाद, जीशान एवेंजर, अब्दुल, शकील, इरफान चड्डी, शेरा, सफी, अरफित, आसिफ, इसराइल, अकील खिचड़ी, अदनान, परवेज चिक्कन सद्दाम, इशरत अली, मोहम्मद राशिद, आलीशान, नासिर, आशिक अली, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद साजिद, अनस शाहिद बिलाल, हाजी मोहम्मद नासिर, हबीब रहमान निवासी गण बेकमगंज शामिल है।

दूसरा मुकदमा चंदेश्वर हादसा परेड थाना बेगमगंज निवासी मुकेश ने लिखवाया है। जिसमें हजारों अज्ञात लोग शामिल है। आरोप है कि अज्ञात भीड़ पत्थर मारपीट, जानलेवा, हमला,गाली गलौज करते हुए आ रहे थे। आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 153, 307, 323, 336, 504, 506 और 7 दंड विधि संशोधन अधिनियम 2013 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल शर्मा पहुंचे कानपुर, अपराधियों में खौफ

तीसरा मुकदमा चौकी इंचार्ज ने लिखाया

जबकि तीसरा मुकदमा बेगमगंज एसआई आरिफ रजा ने लिखवाया है। जिसमें 20 नामजद और 350 सौ अज्ञात लोग शामिल है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा है कि शहर की शांति और कानून व्यवस्था को खराब करने वाले एक एक आरोपी को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। किसी को नहीं बख्शा जाएगा। सभी पर एनएसए और गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की संपत्ति की भी जांच कर उसे पूर्व किया जाएगा।

Story Loader