kanpur weather update: कानपुर (kanpur) में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।
kanpur weather update: कानपुर (kanpur) में लगातार तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश (rain) के बाद जिले का मौसम (weather) सुहाना हो गया है और वही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। जिसके चलते आम लोगों को उमस से राहत मिल गई है। वही अगर मौसम विभाग की माने तो कानपुर (kanpur) में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।
शुक्रवार को कुछ ऐसा रहेगा तापमान
Csa मौसम विभाग (weather department) के डॉ एस एन सुनील पांडे की माने तो शनिवार को सुबह 5:46 पर सूर्य उदय होगा और वही शनिवार देर शाम 6:35 पर सूर्यास्त होगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा और वही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। शनिवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। वही हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से रहेगी।
पूर्वानुमान
Csa मौसम विभाग (weather department) के अनुसार आगामी सप्ताह ( 26 से 30 अगस्त, 2023) के आरंभिक चरण के दौरान प्रदेश के उत्तरी व मध्यवर्ती हिस्सों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ अच्छी वर्षा (rain) के साथ-साथ पूर्वोत्तर तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा (rain) होने की भी संभावना जताई है। वही 26 अगस्त से वर्षा के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में व्यापक कमी आने के कारण (26 से 30 अगस्त ) के दौरान वर्षा मुख्यतः तराई इलाकों में छिटपुट वर्षा तक सीमित रह जाने की संभावना जताई है। वही कानपुर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।