पिछले पंद्रह दिनों से शहर की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। सात से आठ घंटे की ताबड़तोड़ कटौती से पूरा शहर कराह उठा था। लोकल फाल्ट ने रही-सही कसर पूरी कर दी। नतीजतन बिजली कटौती पर आंदोलन शुरू हो गए। कई जगह विरोध प्रदर्शन, मारपीट और कानून व्यवस्था पर बन गई थी।