1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

82वें गंगा मेला पर कनपुरियों ने खेली जमकर होली, देखें फोटो

Kanpur Ganga Mela 2023: कानपुर की यह होली बेहद खास है, क्योंकि यह पूरे सात दिनों तक खेली जाती है। गंगा मेला पर होली ब्रिटिश काल से चली आ रही है।  

2 min read
Google source verification
kanpur_11__.jpg

कानपुर में परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक गंगा मेला का आयोजन किया गया। हटिया के रज्जनबाबू पार्क से रंगों का ठेला लेकर होरियारे निकल पड़े और जमकर होली खेली।

mela_.jpg

गंगा मेला बीते 81 सालों से लगता है। इस साल 82वां गंगा मेला है, इसका इतिहास देश की आजादी से भी पुराना है। फोटो में देख सकते हैं, कैसे खुशी और उमंग के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है।

kanpur_4_.jpg

कानपुर में रंग का ठेला हटिया से मूलगंज चौराहा पहुंचा तो गंगा जमुना तहजीब की छटा देखने को मिली।

kanpur_5__.jpg

युवकों की टोलियां होली गीत गाते गली-गली घूमती नजर आईं। फोटो में देख सकते हैं, कैसे गुलाल उड़ा कर माहौल बनाया गया है।

kanpur_2_.jpg

कई ट्रैक्टरों पर युवकों की टोलियां कानपुर की गलियों में घूमे। भैंसा, ठेला, ऊंट पर सवार हो होरियारे रंग बरसाते हुए सड़क पर दिखाई दिए।