Kanpur Ganga Mela 2023: कानपुर की यह होली बेहद खास है, क्योंकि यह पूरे सात दिनों तक खेली जाती है। गंगा मेला पर होली ब्रिटिश काल से चली आ रही है।
कानपुर•Mar 13, 2023 / 09:52 pm•
Adarsh Shivam
कानपुर में परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक गंगा मेला का आयोजन किया गया। हटिया के रज्जनबाबू पार्क से रंगों का ठेला लेकर होरियारे निकल पड़े और जमकर होली खेली।
गंगा मेला बीते 81 सालों से लगता है। इस साल 82वां गंगा मेला है, इसका इतिहास देश की आजादी से भी पुराना है। फोटो में देख सकते हैं, कैसे खुशी और उमंग के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है।
कानपुर में रंग का ठेला हटिया से मूलगंज चौराहा पहुंचा तो गंगा जमुना तहजीब की छटा देखने को मिली।
युवकों की टोलियां होली गीत गाते गली-गली घूमती नजर आईं। फोटो में देख सकते हैं, कैसे गुलाल उड़ा कर माहौल बनाया गया है।
कई ट्रैक्टरों पर युवकों की टोलियां कानपुर की गलियों में घूमे। भैंसा, ठेला, ऊंट पर सवार हो होरियारे रंग बरसाते हुए सड़क पर दिखाई दिए।
Hindi News / Photo Gallery / Kanpur / 82वें गंगा मेला पर कनपुरियों ने खेली जमकर होली, देखें फोटो