30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: इस किन्नर ने अपने लिए ऐसे मांगे वोट, लोगों ने घरों से निकलकर किया ये काम

किन्नरों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर लोग सड़कों पर आ गए...  

2 min read
Google source verification
Kinnar Kamini election campaign in Kanpur Dehat UP Hindi News

Video: इस किन्नर ने अपने लिए ऐसे मांगे वोट, लोगों ने घरों से निकलकर किया ये काम

कानपुर देहात. जिले की झींझक नगर पालिका में महिला आरक्षित सीट पर जहां करीब एक दर्जन से अधिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये महिला दावेदार दावा ठोंक रही हैं। वहीं कामनी किन्नर के चुनावी मैदान में कूदने के बाद चुनाव में एक नया मोड़ आ गया है। हालांकि नगर पालिका के पूर्व 1916 में झींझक नगर पंचायत होने से लेकर विगत नगर पचायत चुनाव तक कभी किसी किन्नर द्वारा चुनाव नहीं लड़ा गया, लेकिन इस बार नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद चुनाव का जुनून किन्नरों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जैसे-जैसे मतदान तिथि नजदीक आती जा रही है। कामनी किन्नर का जनसम्पर्क नए रूप में लोगों को लुभा रहा है। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद किन्नर ने लोगों से गाने बजाने के साथ जनसम्पर्क करते हुये वोट मांगे। जिसे देखने के लिये लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। वहीं जनसम्पर्क के दौरान किन्नर टीम ने नृत्य करके लोगों को लुभाया।

अनोखे अंदाज में मांगे वोट

नगर अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिये जहां महिला दावेदार घर- घर जाकर हाथ- पैर जोड़कर मतदाताओं से वोट मांगने मे मशगूल हैं। वहीं किन्नरों की टीम के साथ ढोल गाजे बाजे के साथ नाच गाना करते हुये कामनी नगर मतदाताओं से वोट मांगने के साथ ही उनका पूरा मनोरंजन कर रही है। जहां अन्य दावेदार लोगों से विकास कराने का आश्वासन देते हुये अपील कर रही हैं, तो कामनी भी अपने इस अनोखे अंदाज से वोट मांगते हुये लोगों से अपील कर रही है कि मेरे आगे पीछे कोई नही है, जो भी विकास की धनराशि आएगी, इसी नगर के विकास कार्यों में लगेगी। किसी के बहकावे मे न आएं। हर बार पुरुष महिलाओं को मौका दिया है। एक बार किन्नर को भी अवसर दें। किन्नर के इस वोट मांगने के अंदाज से जहां उसके समर्थक खुश नजर आ रहे हैं, वहीं अन्य दावेदारों में ये चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

सड़कों पर आए लोग

जनसंपर्क के दौरान किन्नरों के साथ नगर के कई युवाओं ने कामनी किन्नर जिंदाबाद के नारे लगाते हुये हडकम्प मचा दिया। वहीं किन्नरों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर लोग सडकों पर आ गये। किन्नर ने घर-घर जाकर बुजुर्ग महिलाओं- पुरुषों के पैर छूकर उनसे आशिर्वाद लिया। लोगों मे चर्चा है कि कहीं न कहीं किन्नर का ये चुनावी रूप कई दावेदारों के पसीना छुड़ा देगा। फिलहाल झींझक नगर पालिका में किन्नर के लिये राष्ट्रपति परिवार जैसी बड़ी चुनौती सामने खड़ी है, जिसके लिये एड़ी- चोटी का जोर लगाना होगा। अब देखना यह है महिला दावेदार कौन-कौन से पैतरें इस्तेमाल करेंगी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader