29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 mock drill: कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल का हुआ मॉक ड्रिल, जाने निरीक्षण में क्या निकला

- भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएमओ के साथ किया उर्सला हॉस्पिटल का निरीक्षण - ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर को भी देखा - सुरेंद्र मैथानी ने कहा पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी    

1 minute read
Google source verification
Covid-19 mock drill BJP MLA Surendra Maithani

BJP MLA Surendra Maitani

कोविड-19 की आहट को देखते हुए शासन प्रशासन सतर्क है। शासन के निर्देश पर आज कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल उर्सला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि संभावित परिस्थितियों को देखते हुए आज मॉक ड्रिल किया जा रहा है। जिसमें कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के साथ अन्य मरीजों के उपचार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉक्टर अधीर रंजन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान संक्रमित मरीजों के साथ आम बीमारी वाले मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसको देखते हुए मॉक ड्रिल किया गया है। 50 लाख रुपये से 1000 और 500 लीटर के दो ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। जो पूरी क्षमता से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कमियों के विषय में भी चिकित्सा अधिकारियों से पूछा गया है। व्यवस्थाओं में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। मरीजों का उपचार उचित तरीके से होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

पुलिस कस्टडी के दौरान हुई जांच में बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ मिले सबूत, कोलकाता भी ले जाया गया

क्या कहते हैं सीएमओ

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अधीर रंजन ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व कोविड-19 के दौरान बहुत सारी व्यवस्थाएं बनाई गई थी। उन व्यवस्थाओं को दोबारा देखा जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर, कंसंट्रेटर को देखा गया। उन्होंने बताया कि पिछली बार ऑक्सीजन के अभाव में काफी लोगों को परेशानी हुई थी। कानपुर में चार सीएचसी, एल दो हॉस्पिटल के रूप में काशीराम, एयर फोर्स हॉस्पिटल, प्राइवेट में रामा हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में है। ऑक्सीजन को लेकर जिला आत्मनिर्भर है। निरीक्षण के दौरान कोई बड़ी कमी निकलकर नहीं आई है। जिले में इक्का-दुक्का ही कोविड-19 पॉजिटिव केस निकल रहे हैं।

Story Loader